home page

पिता की राह में बीटा अर्जुन तेंदुलकर, अपने पहले मुक़ाबले में जड़ा शतक, वही दूर कर सकते हे भारतीय टीम की ये 3 परेशानी

सचिन तेंदुलकर के बेटे ने कल इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू में ही शतक जड़ा है और कमाल की बल्लेबाजी की है।
 | 
arjun tendulkar made a debut hundred on ranji trophy

क्रिकेट खबर: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे ने कल इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू में ही शतक जड़ा है और कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने कल गोवा की टीम की तरफ से खेलते हुए ये कारनामा कर के दिखाया है।

arjun tendulkar 100

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सचिन तेंदुलकर ने भी अपने डेब्यू में शतक जड़ा था। अर्जुन की इस पारी की बात की जाए तो राजस्थान के खिलाफ उन्होंने कल 120 रन बनाए और उनके बल्ले से 16 चौके और 2 छक्के निकले थे। उन्होंने कल कमाल की बल्लेबाजी की है। वही इस बात की भी चर्चाहो रही है कि अगर वो टीम में आते है तो ये तीन परेशानियों को दूर कर सकते है।

बाएं हाथ का तेज गेंदबाज़:

टीम इंडिया काफी दिनों से बाएं हाथ का तेज गेंदबाज तराशने में असफल रही है जहां कुछ खिलाड़ी आये थे लेकिन फिटनेस के कारण वो टीम में लगातार लंबे समय मे लिए टिक नही पाए वही अर्जुन के उम्र और उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये माना जा रहा है कि वो इस परेशानी को दूर कर सकते है।

ये भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए सिरदर्द बन गया हे ये 3 बड़े मुद्दे, हल नहीं हुआ तो हार जाएगा वर्ल्ड कप

अर्जुन तेंदुलकर एक ऑल राउंडर है और वो टीम को दोनो ही डिपार्टमेंट में मदद कर सकते है। हमने पहले भी देखा है कि ऑल राउंडर कितने अहम होते है और वो टीम को मैच जीतवा देते है। वो एक कमाल के ऑल राउंडर साबित हो सकते है।

निभा सकते है एक फिनिशर के रोल:

वो एक कमाल के पावर हीटर है और वो अंतिम क्षणों में आकर मैच फिनिश कर सकते है और वो आते ही लंबे लंबे शॉर्ट लगा सकते है और इस कारण वो एक फिनिशर का रोल निभा सकते है जो काफी अच्छे फिनिशर साबित हो सकते है और टीम उनके लिए काफी विकल्प साबित हो सकते है।