home page

अजित अगरकर अपने प्लान में हुए कामयाब, राहुल द्रविड़ के चेले का कैरियर हुआ पुरे तरीके से बर्बाद

यशस्वी जैसवाल के शतक मारने के बाद भारत के बल्लेबाज़ के एल राहुल का कैरियर समाप्त होते हुए नजर आ रहा है।
 | 
Ajit Agarkar

भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेला है। इस पहले मुकाबले में भारत के तरफ से अपना डेब्यू करते हुए सभी के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है। इस मुकाबले में यशस्वी जैसवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपन किया था और बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। 
इस पहले मुकाबले में यशस्वी जैसवाल ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और पहले ही मुकाबले में उन्होंने 171 रन बनाए है। भारत के तरफ से डेब्यू करते हुए ये एक पारी में तीसरी बड़ी पारी है। अब ऐसा लग रहा है की उनकी इस पारी एक कारण टीम में उनकी जगह पक्की हो जायेगी। 

अजित अगरकर का प्लान हुआ कामयाब :

भारत क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर को अभी हाल ही में बीसीसीआई के द्वारा नया चीफ सेलेक्टर बनाया गया है। एमएसक प्रसाद के बाद अजित अगरकर को हेड सेलेक्टर बनाया गया था और उनके सामने काफी सारे चुनौतिया है और वो युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहते है।

Cricketer Ajit Agarkar appointed chairman of Senior Men's Selection  Committee | Mint #AskBetterQuestions

यशस्वी जैसवाल के कारण बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का कैरियर :

यशस्वी जैसवाल ने अपने डेब्यू मुकाबले में विदेश में जाकर ही शतक जड़ दिया है। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम में उनकी जगह पक्की होती हुए नजर आ रही है और उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी के दिल में जगह बना ली है। सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है लेकिन उन्होंने एक खिलाड़ी का कैरियर बर्बाद कर दिया है और खिलाड़ी हेड कोच राहुल द्रविड़ के करीबी है। 

यशस्वी जैसवाल के शतक मारने के बाद भारत के बल्लेबाज़ के एल राहुल का कैरियर समाप्त होते हुए नजर आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि के एल राहुल के जगह यशस्वी जैसवाल अपनी जगह टीम में पक्की कर सकते है और के एल राहुल को टीम से बाहर जाना पड़ेगा। के एल राहुल को राहुल द्रविड़ के करीबी माना जाता है क्यूंकि डोमेस्टिक में दोनों एक ही टीम के लिए खेलते थे।