home page

अफ्घनिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के बाद अंक तालिका में हुआ बड़ा फेर बदल, इस टीम को हुआ नुक्सान

आईसीसी विश्वकप 2023 में सारी टीम हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी सारे मुकाबले खेले जा चुके है।
 | 
AFG VS ENG

आईसीसी विश्वकप 2023 में सारी टीम हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में अभी तक काफी सारे मुकाबले खेले जा चुके है। अभी तक सभी टीमो ने करीब करीब 3 मुकाबले खेल ही लिए है और इसी कारण सभी फैन्स को उनके टीम के प्रदर्शन के बारे में पता चल रहा होगा।

इस टूर्नामेंट के 12वे मुकाबले में गत विजेता इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान कि टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराकर एक काफी बड़ा उल्ट फेर कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में हराने के बाद सभी को उम्मीद नहीं थी अफ्घनिस्तान इंग्लैंड को हरा पाएगी।

अंक तालिका में हुआ ये बड़ा उलटफेर:

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी तक इंग्लैंड और अफ्घनिस्तान दोनों के लिए ही ये टूर्नामेंट उतार चदाव से भरा हुआ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले के बाद इंग्लैंड और अफ्घनिस्तान दोनों के ही नाम 3 मुकाबलों में मात्र 1 ही जीत है। वही अंक तालिका में काफी बदलाव हुआ है।

अफ़ग़ानिस्तान इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद अफ़ग़ानिस्तान निचे से सीधे 6वे स्थान पर हल गयी है वही इंग्लैंड को नेट रन रेट में काफी नुकसान हुआ है और इसी कारण उनके भी नुकासान हुआ है। वो भी अब 5वे स्थान पर आगये है। वही इस मुकाबले के बाद एक टीम का काफी नुक्सान हो गया है।

Jos Buttler was candid at the post-match media appearances

5 बार कि विजेता ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक का टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है जहाँ ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले दोनों ही मुकाबले गवा दिए है। इन दोनों ही मुकाबलों में वो अच्छा प्रदर्शन नही कर पाए है और 1992 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि वो पहले दोनों ही मुकाबले हारे है। इसी कारण वो इस मुकाबल एके बाद अंतिम स्थान पर चले गए थे।