home page

IPL में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाडियों को नही मिलेगी भारतीय टीम में वापसी का मौका, करिअर हुआ ख़त्म

 | 
3 players

भारतीय प्रीमियर लीग का 16वा सीजन अभी शानदार तरीके से चल रहा है जहाँ इस सीजन में हमे लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है और अंक तालिका में काफी ज्यादा उतल-पुथल मची हुई है। किसी भी टीम के पास कुछ ख़ासा लीड नही है और सभी टीमो के पास करीब-करीब अंक है। अभी तक इस सीजन में 52 मुकाबले हो चुके है लेकिन कोई भी टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है और न ही कोई टीम प्लायोफ़ के रेस बाहर हुई है। वही इस सीजन में कुछ खिलाडियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है और वो भारतीय टीम में वापसी नही कर पायेंगे। इस आर्टिकल में हम उन्ही खिलाडियों के बारे में जानेंगे।

1. रोहित शर्मा:

rohit said

रोहित शर्मा भारतीय टीम के तीनो फॉर्मेट में कप्तान है लेकिन उनके प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो इस सीजन में वो पुरे तरीके से फ्लॉप रहे है और वो लगातार रन नही बना पा रहे है। हालिया फॉर्म को ध्यान में रखा जाए तो उनकी जगह भारतीय टीम में नही बनती है क्यूंकि वो टीम पर ही बोझ साबित होंगे।

2. दीपक हूडा:

deepak hooda

इस लिस्ट में अगला नाम दीपक हूडा है जो इस सीजन में लखनऊ सपर जायन्ट्स की तरफ से खेल रहे है। इस सीजन में उनके बल्ले से एक भी मुकाबले में अर्धशतक नहीं बना है और आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीजन में वो एक भी पारी में अपनी टीम को मुकाबला नही जीता पाए है।

3. अर्शदीप सिंह:

arshdeep

इस लिस्ट में अंतिम नाम अर्शदीप सिंह का है जहाँ वो  इस सीजन में बिलकुल ही खराब फॉर्म में है और वो काफी ज्यादा रन लुटा रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस सीजन में उन्होंने काफी विकेट चटकाए है लेकिन उनकी इकॉनमी रेट काफी ज्यादा रही है। वो इस सीजन में 9.80 की इकॉनमी से रन खर्च कर रहे है।