home page

अगर टी20 बिस्वकप में जसप्रीत बुमराह टीम से हुए बहार तो भी भारत को होंगे बड़े फायदे, पढ़े ये खास रिपोर्ट

 | 
rohit and bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण अगले महीने होने वाले विश्वकप में खेलेंगे या नहीं ये स्पष्ट नहीं हे। समाचार एजेंसियों के अनुसार भारतीय टीम का यह तेज गेंदबाज अगले 5 महीने तक क्रिकेट में अपनी वापसी नहीं कर पाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए जसप्रीत बुमराह चोटिल हुए थे। जिसकी पुष्टि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने की।

Bumrah

भारतीय क्रिकेट टीम की मजबूती माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह के इंजरी की खबर से भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस काफी आहत हुए हैं लेकिन जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर हो जाने के बाद भी भारत को कई फायदे होंगे।

फॉर्म से बाहर चल रहे बुमराह:

बतादे साल 2022 जसप्रीत बुमराह के लिए काफी खराब है 2022 में वह अपने फॉर्म से बाहर चल रहे हैं और कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह पूरा सीजन खेलने के बावजूद सिर्फ 15 विकेट लेने में कामयाब हुए थे। जिसमें से 5 विकेट उन्होंने एक ही मैच में हासिल कर लिए थे। मसलन बाकी 13 मैचों में बुमराह के खाते में सिर्फ 10 विकेट ही आए थे। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल 5 टी20 मैच खेलते हुए दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने सिर्फ 4 विकेट अपने खाते में जोड़े और 8 से भी ज्यादा की इकोनोमी से रन लुटाए।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह के कैरियर पर एक नजर डाली जाए तो देख सकते हैं कि बह अपनी फॉर्म में होते हैं तो बड़ा से बड़ा दिग्गज बल्लेबाज भी उनकी बॉल पर शार्ट नहीं खेल पाता और कुछ ही देर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट जाता है लेकिन इस वर्ष जसप्रीत बुमराह के समस्यायों से झूझ रहे है।

साथ ही कई बड़े मौकों पर जसप्रीत बुमराह असफल साबित हुए हैं। साल 2019 में जसप्रीत बुमराह की नो बॉल की वजह से ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था।