home page

विराट कोहली या रोहित शर्मा नही बल्कि ये भारतीय बल्लेबाज़ है एबी डी विल्लिएर्स का सबसे पसंदीदा खिलाड़ी

आईसीसी विश्वकप 2023 का आगाज़ 05 अक्टूबर से हो रहा है। सारी टीम इस आईसीसी विश्वकप को लेकर काफी उत्साहित है और तैयारी कर रही है।
 | 
Virat Kohli

आईसीसी विश्वकप 2023 का आगाज़ 05 अक्टूबर से हो रहा है। सारी टीम इस आईसीसी विश्वकप को लेकर काफी उत्साहित है और तैयारी कर रही है। इस आईसीसी विश्व’कप में बल्लेबाजों का बोल-बाला होने वाला है ऐसा सभी को उम्मीद है। इसी कारण हर टीम से काफी खतरनाक बल्लेबाज़ सामने निकल कर आ रहे है।

भारत की तरफ से भी कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली से सभी फैन्स को काफी उम्मीद है क्यूंकि वो कमाल के बल्लेबाज़ है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के इस महान पूर्व खिलाड़ी ने अपना पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज़ चुना है जोकि न ही रोहित, न ही शुभमन और न ही विराट कोहली है।

एबी डी विल्लिएर्स ने चुना अपना पसंदीदा खिलाड़ी :

साउथ अफ्रीका के महान और ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में से एक एबी डी विल्लिएर्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के बारे में बात की है। उन्होंने अपने युटुएब चैनल पर बात करते हुए अपने पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज़ को चुना है। उन्होंने अपने बयान में कहा “झे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है। वो मीडिल ऑर्डर में आकर जैसी बल्लेबाजी करते हैं वो मुझे काफी अच्छा लगता है। वो हमेशा संयमित और शांत लगता है और शुभमन गिल की याद दिलाता है। 

WI vs IND 2023: Reason why India's Rohit Sharma and Virat Kohli not playing  2nd ODI against West Indies | Cricket Times

श्रेयस अय्यर ने अभी करी थी शानदार वापसी :

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने वापसी की थी। वो पिछले काफी समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे और काफी मुकाबले मिस किये थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में वो मात्र 3 ही रन बना पाए थे लेकिन दुसरे मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की, ऑस्ट्रेलियाआई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होने एक शानदार शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताबा जीता था जहाँ उन्होंने 90 गेंदों में 105 रन बनाए थे। ये उनके कैरियर का तीसरा शतक था।