home page

Watch: हारिस रउफ को टेम्बा बावुमा ने एक गज़ब का छक्का मारा, पाकिस्तानी गेंदबाज़ गेंद को देखते रह गए

 | 
Bavuma

3 नवंबर को पर्थ में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 36 वां मुकाबले खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले टस जीतकर बल्लेबाजी करने की फैसला लिया। पाकिस्तान के टिम पहले टस जीतकर 185 रन बनाए। इसके जबाब में दक्षिण अफ्रीका टिम टार्गेट को चेज़ नहीं कर पाए और पाकिस्तान इस मैच को 33 रन से जीत लिया।

bavuma big shot

ये भी पढ़ें: #Cheating: भारत ने मैच जीतने के लिए करी है चीटिंग? अंपायर्स ने जानबूझकर बारिश के बाद मैच जबरदस्ती शुरू करवाए, जानें क्या है पूरा घटना

टेम्बा बावुमा का गज़ब का सट:-

टेम्बा बावुमा इस मैच में 19 गेंदों में 36 रन किए थे। उन्होने 4 चौके और 1 छक्का मारा था। टेम्बा बावुमा ने हारिस रउफ के खिलाफ एक शानदार छक्का लगाए। हारिस रउफ अपनी रफ्तार को इस्तेमाल करके स्टंप्स की लाइन में गेंद डाली लेकिन बावुमा ने ऑफ स्टंप के बाहर जाकर लेग साइड में एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की, बावुमा का ये छक्का देखकर हारिस रऊफ के भी होश उड़ गए।

 

Pak vs Rsa
पाकिस्तान ने दक्षिण आफ्रीका को 186 रन का टार्गेट दिया था। पर मैच के बीच में बारिश आ गई। बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ। जिसके बाद ओवर घटाकर 14 ओवर में 142 रन का टार्गेट दी गई। पर अंत में दक्षिण आफ्रीका इस मैच को हार गया।