home page

इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस का बेतुका बयान- "अगर जिम्बाब्वे भारत को हरा देगा तो जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगी

 | 
Zimbabwe pakistani actress

नंवबर 6 को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच है। अगर इस मैच को टिम इंडिया जीत गए तो वो आसानी से सेमीफाइनल में क्वालिफाइ कर जाएंगे। पर पाकिस्तानी आवाम टिम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने से खुस नहीं है। पाकिस्तानी एक्टर सहर शिनवारी ट्वीटर पर एक ट्वीट किए हैं, जो की अभी सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइए इसके बारे में जानते है।

सहर शिनवारी ट्वीट करके ये बोले:-

टी-20 बिश्वकप का सेमीफाइनल मैच शुरू होने बाला है। पर ग्रुप 2 के वो दो टिम कोन कोन होंगे ये अभीतक नहीं पता चला है। पाकिस्तान और दक्षिण आफ्रीका का 3 नंवबर को मैच हुआ था। इस मैच को पाकिस्तान 33 रन से जीत लिया। अगर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाना हे तो अगला मुकाबला जितना होगा। अगर इंडिया अपना अगला मैच हार जाए तो पाकिस्तान के लिए चांस बन सकता है।

seharshinwaritweet

ये भी पढ़ें: PAK vs SA: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हरा कर अपने लिए खोले सेमीफाइनल के दरवाजे, भारत अब बिश्वकप से बाहर हो सकता है

पर अभी एक ट्वीट सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है। जो की एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने किए है। वो भारत को हारते हुए देखना चाहती है। उन्होने ट्वीट करके लिखा, "मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूंगा, अगर जिम्बाब्वे की टीम अगले मैच में चमत्कारिक ढंग से भारत को हरा देती है।" ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भारत और पाकिस्तान में से कोन जाएगा सेमीफाइनल में?:-

ind vs pak

अभीतक टिम इंडिया पॉइंट टेबल में सिर्ष पर हैं। टिम इंडिया अबतक 4 मैचों में 3 जीते के साथ 6 अंक प्राप्त किए हैं। टिम इंडिया को सेमीफाइनल में पहूंचने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच को जितना होगा। पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को अछे अंतर से हरा दिए और टिम इंडिया अपने अंतिम मुकाबले जिम्बाब्वे से हार जाए तो भारत-पाक दोनों टीमों का अंक 6-6 बराबर हो जाएगा। एसे में जिसका नेट रन रेट अच्छा होगा वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाइ कर जाएगा।