home page

श्रीलंका से हारने के बाद भी Asia Cup के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, जानिए कैसे होगा ये संभव

 | 
Team India can still win the Asia Cup trophy after lost against srilanka

एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने मंगलवार को दूसरी हार का सामना किया। श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी। यह हार सभी भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उसके बाद भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें थी कि भारत श्रीलंका से जीत जाएगा और फाइनल में अपनी जगह पक्की करेगा।

IND-vs-SL-Asia-Cup-2022-Super-4-Playing-11-Prediction-India-vs-Sri-Lanka-Super-4-Playing-Prediction

श्रीलंका से मिली हार के बाद भारतीय टीम का एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का सफर काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि की कुछ समीकरण है। जो यदि ठीक बैठे तो भारत फाइनल में भी पहुंच सकता है।

भारतीय टीम फ़ाइनल में पहुंच ने का क्या हे समीकरण?

इसके लिए अफगानिस्तान अच्छा खेल के पाकिस्तान को हराना होगा। यदि पाकिस्तान जीत जाती है तो भारत का सफर फाइनल तक पूरा नहीं हो सकता। अफगानिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान के दो मैच में से एक जीत होगी और बाद में श्रीलंका भी पाकिस्तान को हराना होगा। वहीं भारत को अफगानिस्तान को गुरुवार को होने वाले मुकाबले में बड़े अंतर से हराना होगा। ऐसे में अफगानिस्तान तीन में से एक मैच जीतेगी और भारत भी तीन में से एक मैच जीतेगा।

asia cup super 4 point table 7 sept

ऐसे में भारत पाकिस्तान और अफगानिस्तान इन तीनों की एक-एक जीत होगी। जिस टीम का रन रेट अच्छा होगा वही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पायेगी। लेकिन आंकड़ों पर नजर डाले तो एशिया कप के फाइनल के लिए भारत का सफर लगभग ख़त्म ही हो चुका है।