home page

वर्ल्ड कप फाइनल पाकिस्तान हारने के बाद भारत को लेके शोएब अख्तर का अजीब बयान, बोलें- गोरों ने इंडिया को मारा और...

 | 
Shoiab akhtar

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में खेला गया। इस मैच को इंग्लंड ने 5 विकेट से जीतकर टाइटल को अपनी नाम पर किया। पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के बाद सभी क्रिकेट दिग्गज अपनी नाराजगी जताई। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पाकिस्तान के इस प्रदर्शन से काफी दुखी है। और उन्होने कहा की,'गोरों ने इंडिया को भी मारा और पाकिस्तान को भी मारा'।

शोएब अख्तर बोले, शाहीन अफरीदी का अनफिट होना टर्निंग पॉइंट था:-

शौएब अख्तर एक न्यूज को इंटरव्यू देते हुए कहा की,'हम फाइनल मैच शाहीन अफरीदी का अनफिट होना टर्निंग पॉइंट था। बिश्वकप से पहले शाहीन की फिटनेस को लेकर इशू था। अगर वो फिट रहते तो पाकिस्तान ये फाइनल जीत जाता।'

ये भी पढ़ें: फाइनल में बेन स्टॉक्स की पहली गेंद नो-बॉल होने पर मचा बवाल, क्या हुआ था फिक्सिंग? जानें

शोएब अख्तर आगे बोले,'हमारी बॉलर ने अच्छे गेंदबाजी की। हमारी बॉलर इंडिया से काफी बेहतर गेंदबाजी किए। मुझे लगता है की, हमको 150-160 रन करना चाहिए था। इंग्लंड के बारे में बोले की, 'इंग्लंड बिश्वकप डिजर्व करता था। गोरों ने इंडिया को भी मारा और पाकिस्तान को भी मारा।' मैच के बाद शोएब ने टूटे हुए दिल के इमोजी को शेयर किए। इस पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने रिट्वीट करते हुए कहा कि, 'माफी करना भाई, इसे कर्मा कहते हैं।'

पाकिस्तानी गेंदबाज रन रोक ने मैं असफल रहे:-

Pak team

पाकिस्तान की गेंदबाजों ने रन रोक में असफल रहे। इस मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को चोट लग गया। जिसके कारण पाकिस्तान के पास एक बॉलर की बिकल्प कम हो गया। पाकिस्तान की गेंदबाजों ने इस मुकाबला में सिर्फ 5 विकेट लिए। जिसमे हरिस रउफ 2 विकेट, शाहीन अफरीदी 1 विकेट, मोहम्मद वसीम जूनियर 1 विकेट और शादाब खान 1 विकेट लिए।