home page

Watch: ऋषभ पंत ने विराट कोहली की बचाई इज़्ज़त, कमाल की फुर्ती दिखाते लपका ये शानदार कैच

47वे ओवर की पहली गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा जो सीधा विराट कोहली के पास गया लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। वही इसके बाद वो गेंद को ऋसभ पंत ने अपनी फुर्ती दिखातेहुए लपक लिया
 | 
Virat Kohli Rishabh Pant

क्रिकेटखबर: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुक़ाबला चल रहा है जिसमे टीम इंडिया ने काफी अच्छी पकड़ बना रखी है और वो काफी अच्छा खेल दिखा रहे है। बंगलादेश को यहां से जीत पाना काफी कठीन है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बंगलादेश को जीतने के लिए 512 रन का लक्ष्य मिला है जो काफी बड़ा स्कोर है।  भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 258 रन बना कर ही पारी की घोषणकर दी थी जिस मर पुजारा और गिल के शतक का अहम हाथ था।

Rishabh Pant Catch

विराट कोहली की इज़्ज़त बचाई ऋषभ पंत ने: 

बंगलादेश के सालमी बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम को काफी अच्छी शुरुआत प्रदान की जिसके बाद भारतीय टीम को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा पहली बार हुआ है जहां बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने भारत के सामने 100 रन से ज्यादा जोड़े है। 

हालांकि उमेश यादव ने शान्तो को आउट कर दिया जहाँ 47वे ओवर की पहली गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा जो सीधा विराट कोहली के पास गया लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। वही इसके बाद वो गेंद को ऋसभ पंत ने अपनी फुर्ती दिखातेहुए लपक लिया और भारत को पहली विकेट मिली।

​​​​​​

दोनो बल्लेबाजो के बीच हुई थी कमाल की साझेदारी: 

दोनो ही सालमी बल्लेबाजो के बीच 124 रनो की साझेदारी हुई थी जहां दोनो ने काफी सोच समझ कर बल्लेबाज़ी की थी। शांतो ने आज 67 रन की पारी खेली वही ज़ाकिर हसन ने इस मुकाबले में शतक जड़ा है हालांकि वो अपना 100 पूरा करते हुए आउट हो गए।