home page

Asia Cup में ख़राब प्रदर्सन के बाद राहुल द्रविड़ का आया बयान, कहा "विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत पहली पसंद नहीं और...

 | 
dravid and pant

एशिया कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो चुका है। भारत को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा। भारत को इस हार का सामना तब करना पड़ा जब भारत टॉप पर रहते हुए सुपर 4 के लिए क्वालीफाई किया था। इसी बीच भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस संबंध को लेकर ऐसा बयान दिया। जिसने क्रिकेट के गलियारों में हलचल मचा दी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा:

"ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद नहीं है और एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। हालांकि इसके अगले मुकाबले में हार्दिक पंड्या को मिले रेस्ट के कारण ऋषभ को खेलने का मौका दिया गया।"

pant out against pak

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय हेड कोच ने कहा ''टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है। हम परिस्थितियों मैदान के हालात और विपक्षी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है। हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता। यह हर मैच के हिसाब से अलग-अलग होगा। उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमें लगा कि दिनेश कार्तिक हमारे लिए सही विकल्प थे।''

dinesh karthik made a new record

वनडे और टेस्ट टीम में ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है लेकिन सर्वाधिक लोकप्रिय फॉर्मेट T20 में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। राहुल द्रविड़ के इस बयान के बाद ऋषभ पंत के वर्ल्ड कप खेलने में भी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के पास विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।