वीडियो: ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ों की उड़ाई दज्जिया, एक ही साथ से जड़ा 100 मीटर का छक्का, खेली ताबड़तोड़ पारी
भारत और बंगलादेश के बीच आज अंतिम टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन खेला गया जहां हमे काफी अच्छी क्रिकेट देखने को मिली और दोनो ही टीमो ने आज कमाल का प्रदर्शन किया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये सीरीज का दूसरा मुक़ाबला है जहां भारत के पास 1-0 की लीड है।
आज भारतीय बल्लेबाजो ने अच्छा प्रदर्शन किया जहाँ आज टीम ने 337 रन बनाए है जो कि एक काफी अच्छा स्कोर है। हालांकि टीम के लिए शुरुआत अच्छी नही रही जहां टीम ने शुरुआती विकेट गवाए थे। हालांकि टीम ने अंत मे कुछ वापसी की।
ऋषभ पंत बने भारत के लिए हीरो:
आज एक बार और ऋषभ पंत ने अपनी अहमियत दिखाई है जहां शुरुआती विकेट गवाने के बाद भी उन्होंने भारतीय पारी को कमाल के तरीके से संभाला और टीम को आगे लेकर गयव और श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने एक सोची समझी साझेदारी की जिस कारण टीम वापिस मुकाबले में आ गई।
पंत ने आज अर्धशतक जड़ा लेकिन बदकिस्मती से आज उन्होंने अपना शतक मिस कर दिया जहां वो आज 93 रन पर ही आउट हो गए। उन्होंने आज 105 गेंदो में 93 रनो की पारी खेली थी और उन्होंने अपने इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के भी जड़े है।
Rishabh Pant hit a 100 meter long six with one hand. 🔥 pic.twitter.com/GkmJLsccJx
— Siddhartha Patel🔥 (@Siddhuu_94) December 23, 2022
लगाया एक 100 मीटर का लंबा छक्का:
वही आज उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए एक विशाल शॉट भी लगाया जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने मेहदी हसन को 58वे ओवर की अंतिम गेंद पर बाहर निकल कर छक्का मारा और उन्होंने एक ही हाथ से 100 मीटर दूर ये छक्का मारा।