home page

मिस्ट्री गर्ल नताशा भारतीय टिम की इंग्लंड के खिलाफ हार के बाद बोल दी ये बड़ी बात, देखें वीडियो

 | 
Pakistan girl

क्रिकेट न्यूज: टी-20 बिश्वकप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लंड के बीच में खेला जा रहा है। भारतीय टिम दूसरा सेमीफाइनल में इंग्लंड के साथ खेला था। इस मैच में इंग्लंड ने भारतीय टिम को 10 विकेट हरादिया। इसीके साथ इंडिया टी-20 बिश्वकप से बाहर हो गया है। भारतीय टिम कई सालों से कोई भी आईसीसी ट्राफी नहीं जीता है। इंडिया टिम के इसी हार के बाद पाकिस्तानी मिस्ट्री गर्ल ने अपनी प्रतिक्रीया दी है। आइए इसके बारे में जानते है।

पाकिस्तान के 'मिस्ट्री गर्ल' अपने प्रतिक्रीया दिए:-

दूसरा सेमीफाइनल मैच इंग्लंड और इंडिया के बीच में था। जिस मैच को इंग्लंड 10 विकेट से जीत लिया। इंडिया की इस हार के बाद 'मिस्ट्री गर्ल' नताशा ने अपने ट्विटर पर एक फोट पोस्ट करते हुए लेखा,"बाय बाय इंडिया"।

Natasha

ये भी पढ़ें: “बाप को दुखी करके बेटा कभी खुश नहीं रह सकता”, फाइनल में बाबर की सुस्त पारी पर भारतीय फैंस ने लिए मजे

आपको बता दे की, नताशा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबले के बाद चर्चा में आए। मैच के दौरान कैमरामैन का फोकस नताशा की ऊपर था। सोशल मीडिया पर उनका फोट और वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद वो फेमस हो गए। नताशा मेलबर्न में रहते हैं और उनका पसंदीदा गेंदबाज नसीम शाह है।

इंग्लंड के भारतीय टिम को 10 विकेट से हराया:-

Eng vs Ind

दूसरा सेमीफाइनल इंग्लंड और इंडिया के बीच में खेला गया। इस मैच में इंडिया पहले बल्लेबाज करते हुए 168 रन किए थे। इस मैच में हार्दिक और विराट एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। इंग्लंड 169 रन का लक्ष्य को पीछा करते हुए 10 विकेट से मैचको जीत लिया। इस मैच में भारतीय टिम के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में असमर्थ रहे। इसी के साथ भारतीय टिम का बिश्वकप टाइटल का सपना टूट गया।