home page

एबी डी विलियर्स के साथ तुलना पर सूर्यकुमार यादव ने ऐसी बात बोली, जीत लिया करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल

 | 
Surya Kumar

टीम इंडिया टी-20 बिश्वकप के राउंड-12 का आखिरी मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेला था। इस मैच में टिम इंडिया पहले टस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और टिम इंडिया 186 रन का टार्गेट दिये। जिम्बाब्वे के टिम 115 रन पर अलआउट हो गए। इसमे भारतीय टिम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार इनिंग्स खेले। उन्होने 25 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेले। उन्होने बहुत अनोखे शॉट खेले। जिसे देखकर सब उनको ABD के साथ तुलना कर रहे है।

सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन पर बोले:-

सूर्यकुमार यादव पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते वक्त बोले, "मुझे लगता है कि जब मैं और हार्दिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमारी योजना बिलकुल स्पष्ट थी। उन्होंने कहा कि हमें सकारत्मक तकनीक अपनाना चाहिए और उसके बाद से हम गेंद को मारना शुरू किये और फिर उसके बाद रूके ही नहीं। मुझे लगता है कि टीम का माहौल काफी अच्छा है और नॉकआउट मैचों के लिए भी टीम तैयार ही है। उस गेम के लिए वास्तव में बहुत उत्सुक है। मेरी योजना हमेशा से ही स्पष्ट रही है और मैं नेट्स में भी वहीं काम करता हूं और वही शॉट का अभ्यास करता हूं। मैं परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करता हूं, जो टीम को चाहिए।”

Surya Kumar Yadav

ये भी पढ़ें: अविश्वसनीय शॉट! ऐसे शॉट वाला छका पहले कभी नहीं देखें होंगे, ज़िम्बावे के खिलाफ सूर्या ने घुटने टेक लगाया तूफानी छक्का, देखें वीडियो

सूर्यकुमार यादव को जब एबी डी विलियर्स के साथ तुलना किया गया तो उन्होने बताए की, पूरे बिश्व के लिए 360 डिग्री केबल एबी डी विलियर्स है, में सिर्फ उनके तरह खेलने की कोशिश करता हूँ।

टिम इंडिया सेमीफाइनल में हुआ क्वालिफाइ:-

Indian Team

टिम इंडिया पहले टस जीतकर बल्लेबाजी किया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा कुछ ज्यादा रन नहीं कर पाए, उन्होने सिर्फ 15 रन किए। केएल राहुल एक अर्धशतकीय इनिंग्स खेले। विराट 26 रन, पंत 3 रन और हार्दिक 18 रन किए थे। पर सूर्यकुमार यादव ने एक शानदार इनिंग्स खेले। उन्होने लास्ट के 10 गेंदो में 48 रन किए थे। अंत में इंडिया ये मैच जीत गया और पॉइंट टेबल पर पहले नंबर पर पहुंचगए। भारतीय टिम 10 नवंबर को इंग्लंड के खिलाफ सेमीफाइनल-2 खेलेगा।