IND vs SL 1st ODI: ईशान किशन के जगह के एल राहुल को प्लेइंग XI में मिली जगह तो फैन्स हुए नाराज, किया जमकर ट्रोल
क्रिकेट खबर: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनावर यानी कि आज अभी गुवाहाटी केमैदान में पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जहां ये ये 3 मुकाबलो के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला है दोनो ही टीमे इस के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थी।
श्रीलंका कु टीम भारत के दौरे पर काफी लंबे समय के लिए आई थी जहां पहले दोनो टीमो के बीच 3 मुकाबलो की टी20 सीरीज खेली गई जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया और 2-1 से सीरीज जीत ली वही अब उनका अगला लक्ष्य ये वनडे सीरीज होगी। आज कप्तान रोहित शर्मा की हुई वापसी।
ईशान के जगह राहुल को देख नाराज़ हुए फैन्स:
आज भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई जहां उन्होंने आज टॉस करने के दौरान अपना पुराना टच पाया और उन्होंने टॉस जीत लिया। आज टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी कर के बोर्ड पर एक विशाल स्कोर लगाने का फैसला किया।
उन्होंने जब प्लेइंग 11 की घोषणा की तब काफी लोगो को हैरानी हुई, बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन को इस मुकाबले में जगह नही मिली है वही के एल राहुल इस मुकाबले में खेलते हुए नज़र आ रहे है जिस कारण काफी फैन्स गुस्सा है और बह अपनी नारजगी दिखा रहे हैं।
ईशान किशन एक ताबड़तोड़ खिलाड़ी है और पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हजे वही के एल राहुल काफी समय से वो फॉर्म से बाहर चल रहे है और इसी कारण काफी फैन्स के मानना है कि उनकी जगह ईशान को खिलाना चाहिए था और वो विकेट-कीपिंग भी कर सकते थे। फैन्स सोशल मीडिया पर जाकर इए फैसला का जमकर मज़ाक उड़ा रहे है।