home page

मोहम्मद शमी की जगह यह 3 गेंदबाज हो सकते थे बेहतर ऑप्शन, विश्व कप में दिग्गज बल्लेबाजों की उड़ा सकते हैं विकट

 | 
Mohammed Shami

T20 विश्व कप 2022 की जल्दी शुरुआत होने वाली है भारतीय क्रिकेट टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है। जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद क्रिकेट के गलियारों में जसप्रीत बुमराह की जगह अन्य खिलाड़ी की तलाश जारी थी। लेकिन सभी की सुई एक ही नाम पर टिकती थी। नाम था मोहम्मद शमी का। 

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भी मौका दिया गया था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने कारण उन्हें मैच में खेलने की अनुमति नहीं दी गई।

umran-malik

उमरान मालिक

आईपीएल के 15 वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उमरन मालिक को पिछले लम्बे समय से इग्नोर किया जा रहा है। मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैच में गेंदबाजी कर 22 विकेट ली। उन्होंने पूरे सीजन अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी से सबको खूब प्रभावित किया। इसी साल जुलाई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गयी सीरीज में उमरन मालिक को मौका दिया गया था। अभी तक मालिक ने भारत की और से सिर्फ 3 ही मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 3 ही विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की अतिरिक्त उछाल वाली पिच पर उमरान कहर बरपा सकते थे, इसलिए मोहम्मद शमी की जगह टीम में उमरान को मौका दिया जा सकता था।
Siraj

मोहम्मद सिराज

जसप्रीत बुमराह की जगह पर मोहम्मद सिराज का नाम दूसरे नंबर पर चल रहा था। हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी रफ्तार से प्रोटियाज बल्लेबाजं की नाक में दम करते हुए देखा गया था। जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है की उनको बुमराह की जगह भारतीय टीम में मौका दिया जाना चाहिए।

 

T NATARAJAN

टी. नटराजन

टी. नटराजन का नाम जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेसमेंट में सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन उन्हें माना नहीं दिया गया। टी. नटराजन ने साल 2020 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें पर्याप्त मौका नहीं दिया गया। टी. नटराजन ने अब तक टीम के लिए सिर्फ 4 ही मुकाबले खेले हैं, इन मुकाबलों ने उन्होंने 7 विकेट हासिल किये हैं। टी. नटराजन को मोहम्मद शमी की जगह मौका दिया जा सकता था।