home page

IND vs ZIM: कुलदीप यादव के साथ लाइव मैच में थर्ड अंपायर ने किया धोखा!

 | 
Kuldeep-Yadav-ZIM-vs-IND-1st-ODI

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारत के स्पिनर कुलदीप यादव को थर्ड अंपायर की नाइंसाफी का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारतीय टीम इस वक़्त ज़िंबाबवे के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन दिवसीय श्रंखला खेली जानी है। जिसका पहला दिन है।

दोनों ही की टीमें स्पोर्ट्स क्लब में इस सीरीज का पहला मैच खेलने उतरी हैं। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए। भारतीय टीम के गेंदबाज बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। लेकिन इसी बीच अंपायर ने कुलदीप यादव के साथ खेल कर दिया।

kuldeep yadav vs zim

दरअसल ज़िम्बाब्वे की पारी के 20 वे ओवर में कुलदीप यादव बोलिंग करने आये, कुलदीप यादव पहले 3 ओवर कर चुके थे। लेकिन उन्हें अब तक कोई विकेट नहीं मिला था और वे अपनी विकेट की ताक में थे और चौथे ओवर में उन्होंने विकेट लेने की पूरी कोशिश की और वह मौका भी आया लेकिन अंपायर ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

इस मौके पर ज़िम्बाब्वे के कप्तान रेजिस चकाब्वा क्रीज पर मौजूद थे। तभी चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ने बॉल फेकी और बॉल बल्लेबाज से आंखमिचौली करती हुई बॉल सीधे पैड में जा लगी और फील्ड अंपायर ने आउट का इशारा कर दिया लेकिन रेजिस चकाब्वा ने रिव्यु लिया और थर्ड अंपायर ने फैसला पलट दिया।