home page

ICC ODI Rankings: ज़िम्बाब्वे को हरा कर भारत अब पाकिस्तान से कही आगे निकल गया, देखे ICC ODI रैंकिंग

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद भारत की ICC रैंकिंग में बढ़ोत्तरी हुई है।

 | 
ind pak icc odi ranking

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली गयी सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीनों मैचों में जीत दर्ज कर ली है। भारत को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ इस शानदार जीत को लेकर काफी फायदा मिला है। भारत की ICC रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। वहीँ पाकिस्तान की नीदरलैंड के खिलाफ भी सीरीज में जीत के साथ पाकिस्तान को रैंकिंग में उछाल मिला है।

आइये जानते हैं की दोनों टीमें ICC रैंकिंग में कहाँ टिकती है:

ind pak

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद भारत की ICC रैंकिंग में बढ़ोत्तरी हुई है। अब भारतीय टीम ICC रैंकिंग में 111 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीँ पाकिस्तान की टीम ने भी नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ICC रैंकिंग में अपनी बढ़ोत्तरी कराई है। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम 107 रैंकिंग पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है।

icc odi rankings auagust 2022

ताज़ा आईसीसी रैंकिंग पर नज़र डाले तो न्यूज़ीलैंड की टीम पहले पायदान पर काबिज़ है।  टीम की 19 मैचों में 124 रेटिंग है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 119 रेटिंग के साथ इंग्लैंड की टीम है।  तीसरे पायदान पर भारत है। जिसकी रेटिंग 111 हैं।  पाकिस्तान 107  रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 101 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बरकरार है। नंबर 6 पर अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया,बांग्लादेश,श्रीलंका और अंतिम 10 वे पायदान में अफगानिस्तान की टीम है।