Rishabh Pant Car Accident: ऋषभ पंत के कार का सुबह-सुबह हुआ भयानक एक्सीडेंट, नाजुक हालत में हस्पताल में हुए भर्ती
Rishabh Pant Car Accident: भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के ऊपर दुखों का अंबार टूट गया है जहां आज सुबह खबर आई कि उनके कार का एक्सीडेंट हो गया है और वो गंभीर तरीके से घायल है। आपकी जानकारी के किए बता दे कि वो दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे।
वो अपने बीएमडब्लू कार में सफर कर रहे थे जहां दिल्ली-देहरादून हाईवे के मोहम्मदपुर झाल के मोड़ के समीप ये घटना हुई है और उनकी कार डिवाइडर से टकड़ा गयी और इसके बाद उनकी कार में भी आग लग गई। उनकी कार की तस्वीरे काफी ज्यादा भयावक है और सभी फैन चिंतित है।
अब कैसी है उनकी हालत:
उन्हें उसके बाद सबसे पहले नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां खबर के अनुसार उन्हें सिर, पैर और कमर में अच्छी-खासी चोट आई है लेकिन अब उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है और ये भी बताया जा रहा है कि उनकी हालत अब खतरे के बाहर है।
श्रीलंका के दौरे के लिए नही हुआ था चुनाव:
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था जहां उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी और टीम को जिताने में अहम रोल निभाया था। हालांकि उस सीरीज से पहले उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा नही था।
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ दोनो टी20 और वनडे श्रृंखला के लिए उनका चुनाव नही हुआ था लेकिन इसका कारण खराब फॉर्म नही बल्कि उनकी चोट थी जहां वो पूरे तरीके से फिट नही है। खबर आई थी कि उनके घुटने में कुछ दिक्कत है कर उन्हें नी स्ट्रेंथ करने की जरूरत है और वो एनसीए जाएंगे।