home page

इस वजह से बार-बार टीम में शामिल होके भी राहुल त्रिपाठी को नहीं मिल रहा भारतीय टीम से डेब्यू करने का मौका

 | 
Rahul tripathi

टीम इंडिया की एक टीम ऑस्ट्रेलिया में t20 विश्व कप 2022 खेलने के लिए गई हुई है। वहीं शिखर धवन के नेतृत्व में दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेल रही है। इस सीरीज में एक बार फिर राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान नहीं दिया गया है। राहुल त्रिपाठी को टीम इंडिया के स्क्वायर में बार-बार शामिल किया जाता लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा उसका कारण ईशान किशन है। 

Rahul tripathi

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 20 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। लेकिन ईशान किशन को अगले फिर मुकाबले में मौका दिया गया। ईशान किशन ने अबतक घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने अबतक 84 मैचों की 80 पारियों में 36.17 की औसत से 2713 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 14 अर्धशक शामिल है।

Rahul tripathi

राहुल ने अबतक 45 लिस्ट-ए मुकाबले खेलते हुए 30.68 की औसत से 1258 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला हाल ही में न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे मुकाबले में खेला था जहां उनके बल्ले से 2 मुकाबलों में 49रन निकला था और उन्होंने 1 विकेट भी चटकाए थे।