home page

"कोई भी दुकानदार मुझसे.." टी20 विश्वकप 2021 में भारत को हराने के बाद एक साल के बाद मोहम्मद रिजवान ने किया ये बड़ा खुलासा

टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी मात मिली थी, जिसमे पाक टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद रिज़वान ने अहम भूमिका निभाई थी।
 | 
Mohammad rizwan

क्रिकेटखबर: 2021 के टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम ने इतिहास रचते हुए भारत को पहली बार किसी भी विश्वकप मुकाबले में मात दी थी जहाँ टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में उन्होने कमाल की 10 वीकेटो की एक बड़ी जीत अपने नाम की थी जिसके बाद टीम में जश्न का माहौल था।

पाकिस्तान की टीम को इस जीत से काफी ज्यादा आत्मविश्वास भी मिला था जिसकी मदद से टीम सेमीफाइनल तक भी पहुँची थी, हालांकि बदकिस्मती से वो ट्राफी नही जीत पाए थे क्यूंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में एक  रामंचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

India Pakistan

मोहम्मद रिजवान ने अब एक साल बाद किया है ये बड़ा खुलासा:

इस जीत में मोहम्मद रिजवान ने काफी बड़ा हाथ निभाया था और उन्होंने अभी प्रेस से बात करते हुए एक काफी बड़ा खुलासा किया है जहाँ उन्होंने इस जीत के बारे में बात की। उन्होंने बताया की ये जीत उनके लिए काफी आम लग रही थी क्यूंकि उन्होंने आराम से ये मुकाबला 10 विकेटो  से जीत लिया था।

उन्होंने आगे कहा की जब वो पकिस्तान वापिस गए तब उन्हें इस जीत की अहमियत का एहसास हुआ जहाँ उन्होंने बताया की वो किसी भी दूकान में जाते तो उनसे पैसे नही लिए जाते थे और दुकानदार बोलते थे “तुम जाओ तुम जाओ हम तुमसे पैसे नही ले सकते है”। उन्होंने बोला की इस मैच के बाद उन्हें पाकिस्तान से काफी प्यार मिला।

Mohammad rizwan

 ऐसा था पुरे मैच का हाल:

 इस मुकाबले की बात की जाए तो भारत को पहले बल्लेबाज़ी करनी पड़ी थी जहाँ उनकी शुरुआत अच्छी नही रही थी जहाँ टीम ने मात्र 32 रन पर ही 3 विकेट गवा दिए थे वही उसके बाद विराट कोहली की एक अर्धशतकीय और ऋषभ पन्त की एक अहम पारी की मदद से टीम 151 के स्कोर तक पहुँच पाई थी।

वही टारगेट का पीछा करने उतरी सलामी जोड़ी बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की और बिना विकेट गवाए उन्होंने ये मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। बाबर आज़म ने इस मुकाबले में नाबाद 68 रन की पारी खेली थी वही मोहम्मद रिजवान ने 79 रन बनाए थे।