‘वो दोनों टीम में, तो मैं क्यों नहीं…’ अजिंक्य रहाणे ने पुजारा और कोहली के टेस्ट टीम में जगह को लेकर उठाए सवाल, कही ये बड़ी बात
भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है और उन्होंने काफी समय से भारत के लिए नहीं खेला है जहाँ उनके लिए पिछले कुछ समय काफी खराब रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि घरेलु मुकाबलों में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे।
रणजी ट्राफी में चला अजिंक्य का बल्ला:
वही अभी उन्होंने रणजी ट्राफी में वापसी की है और मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अभी दोहरा शतक जड़ा है और फिर से सुर्खिया बटोरी है। उन्होने 261 गेंदों में 204 रन बनाए ते उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 26 चौके और 3 छक्के जड़े थे।
वो रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर के भारतीय टीम में वापसी करने का कोशिश कर रहे है जहाँ वो चाहेंगे की इस सीजन में अच्छी बल्ल्लेबाज़ी करके वो सुर्खिया बटोरे और टीम मैनेजमेंट उन्हें वापिस टीम में लाने के बारे में सोचे।
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के टीम में जगह पर दिया रहाणे ने बड़ा बयान :
वही अभी उन्होंने इस कमाल की पारी के बाद एक काफी बड़ा बयान दिया है जहाँ उन्होंने भारत के मिडल आर्डर बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए है और उन्होंने कहा कि बतौर बल्लेबाज़ उनकी या कोहली और पुजारा की कोई गलती नहीं है।
उन्होंने कहा की ये औसत में गिराबट पिच के कारण हुआ है जहाँ नंबर 3,4 और 5 नंबर के बल्लेबाजों के औसत में कमी आई है। उन्होंने आगे कहा की इसमें किसी कोई ज्यादा गलती नही है और ऐसा नही है की वो लोग लगातर गलतिया कर रहे है। उनके हिसाब से इसका कोई बहाना नहीं है लेकिन भारतीय पिचों पर सभी ने ये देखा है।
सभी के प्रदर्शन में हालिया समय में आई है गिराबट:
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अजिंक्य रहाणे की बातो में सचाई है जहाँ रिकॉर्ड को उठा के देखा जाए तो सचमे तीनो ही बल्लेबाजों की घरेलु मुकाबलों की बात ली जाए तो उनके प्रदर्शन में गिराबट आई है और उनके औसत में कमी को भी साफ़ साफ़ देखा जा सकता है।