home page

Asia Cup 2022: शतक के बाद विराट ने दिए चौका देने बाले बयान, अनुष्का को लेकर कही बड़ी बात

 | 
aisa cup 2022 ind vs afg kohli statement

गुरूवार को खेले गए भारत और अफगानिस्तान के मुकाबले में सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। विराट कोहली की फॉर्म में वापसी को लेकर दर्शक बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। इस मैच में दर्शकों का इन्तजार ख़त्म हुआ।

विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71 वां शतक पूरा किया। वर्षों के लम्बे इन्तजार के बाद विराट कोहली ने टी-20 में अपना 71 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ पूरा किया। साथ ही भारतीय टीम के जीत में विराट ने अपना विशेष योगदान दिया। मैच में अंत में विराट को मन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया।

विराट ने की अनुष्का की तारीफ़:

विराट कोहली ने कहा “क्रिकेट से दूर रहने की वजह से मैं बहुत कुछ सीख पाया और अपनी खामियों के बारे में जान पाया। मैंने पहले भी एक विशेष व्यक्ति का उल्लेख किया था। अनुष्का जो इन कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रही। मेरे बुरे वक्त में वो मेरे साथ थी और उसने सब देखा। वह मुझे सही मार्गदर्शन देती रही। उसने मुझे चीजों को नए तरीके से देखना सिखाया और इस वजह से मैं रिलेक्स होकर वापस आया।”

kohli 71th century

विराट ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा “मुझे जो भी मिला है भगवान की वजह से मिला है और इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं आती। ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी पूरी ताकत से बल्लेबाजी की और मैंने खुद को चौंका दिया। मुझे आश्चर्य हो रहा है। बहुत अच्छी बल्लेबाजी करना और योगदान देना लेकिन यह पर्याप्त नहीं लगता। मैं वास्तव में किसी को कुछ भी नहीं बता सकता क्योंकि मैंने कहा था कि भगवान ने मुझे अतीत में अच्छी चीजें दी हैं और इसलिए मैं इस स्थिति में हूं जहां इन चीजों के बारे में बात की जा सकती है।”

ind vs afg kohli 100

बता दें मैच की ओपनिंग में विराट कोहली आये और 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की शानदार पारी खेली।