home page

“जल्द ही वो बुरी फॉर्म में आएगा” विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, भारत से हारने के बाद बौखलाया पाकिस्तानी दिग्गज

कोहली के फॉर्म में वापसी के बाद सभी दिग्गज उनके बारे में बात कर रहे हैं। सभी उनका प्रशंसा कर रहे हैं। यहाँ तक की पाकिस्तान के कुछ दिग्गज भी उनका प्रशंसा कर रहे हैं।

 | 
Virat Kohli

आस्ट्रेलिया में टी-20 बिश्वक्प शुरू हो चुका है। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ मेलबर्न में था, इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर अपनी जीत की शुरुआत किया। ये मैच का नायक विराट कोहली थे। भारत का विकेट जल्दी गिरने के कारण कोहली को भी जल्दी क्रीज में आना पड़ा, और उसमे कोहली नायक निकले और मैच को जीता दिया। अभी विराट के इस फॉर्म के वारे में सभी दिग्गज बात कर रहे हैं।

virat kohli against pakistan

कोहली के फॉर्म में वापसी के बाद सभी दिग्गज उनके बारे में बात कर रहे हैं। सभी उनका प्रशंसा कर रहे हैं। यहाँ तक की पाकिस्तान के कुछ दिग्गज भी उनका प्रशंसा कर रहे हैं। पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने विराट के इस फॉर्म से खुस नहीं हैं। उनका एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। उन्होने विराट के बारे में क्या कहा है आइए जानते है।

विराट का धुआंधार फॉर्म:-

टिम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले तीन साल से अछे फॉर्म में नहीं थे। जिसके बजह से उनको सब ट्रोल कर रहे थे। इसलिए उन्होने एशिया कप से पहले आराम ले लिया था। आराम के बाद जब वो टिम में लोटें उनका फॉर्म भी वापस आ गया था। उन्होने एशिया कप में फिर से साबित करीदिए की वो क्यूँ रन मेसीन हैं। बिश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ फिर से अपने बल्ले से सबको खामोश करदिया।

Virat kohli

ये भी पढ़ें: फैंस के लिए खुशखबरी, फिर से आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान, नोट कर लीजिए ये डेट

एशिया कप 2022 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। उस मैच में कोहली अपनी फॉर्म के बारे बतादिए थे, उसके बाद हंगकांग के खिलाफ अर्धशतक और अफगानिस्तान के खिलाफ अपना टी-20 करियर का पहला शतक और तीन साल बाद 71वां इंटरनेशनल शतक ठोका था। जिसके लिए उनको मेन आफ द मैच का खिताब मिला था।

मोहम्मद आसिफ पर लोग भड़कने लगे:-

Mahmmad asif
मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हैं। उन्होने 2010 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पर वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रोल होते हैं क्यूंकी वो उट-पटांग बयान देते हैं। जेसेकी उन्होने विराट के खिलाफ उनके फॉर्म को लेकर बताया था की, वो टिम में अपनी फिटनेस की वजह से है, अगर उनका फिटनेस नहीं होता तो वो टीम से बाहर हो चुके होते। जिसको लेकर टिम इंडिया के प्रशंसक भड़क गए थे।

फिरसे कोहली के फॉर्म को लेकर मोहम्मद आसिफ ने एक बयान दिया है, जिसमे उन्होने ये कहा की, “देखिए कोहली बॉटम हैंड प्लेयर है। वो फिटनेस की वजह से चल रहा है जो कि उसका साथ दे रही है। जैसे ही उसका बुरा समय आएगा मेरा ख्याल है कि वो कभी कमबैक नहीं करेगा। बाबर आजम अपर हैंड प्लेयर हैं सचिन तेंदुलकर की तरह। लोग कहते हैं विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर हैं। लेकिन, सचिन के वो पास भी नहीं भटकेगा ये मेरे शब्द हैं।” इस बयान को लेकर सारी भारतीय प्रशंसक उन पर भड़क रहे हैं। विराट के इस जबरदस्त पारी को हर कोई लंबे समय तक याद रखेगा।