home page

PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराने के बाद बाबर ने छेड़ दिए भारत के पुराने जख्म, जानिए क्या कहा था

 | 
babar azam statement after won against afganistan

बुधवार को खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी फाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला काफी रोमांचककारी रहा। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया तो वहीं अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन और जज्बा देखने देखने लायक रहा।

अफगानिस्तान की हार के साथ ही भारत का फाइनल में पहुंचने का सपना भी चूर-चूर हो गया। अब पाकिस्तान की टीम फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद अफगानिस्तान के स्पिनर की तारीफ की।

बाबर आजम ने खेले गए इस मुकाबले के बाद मैच प्रेजेंटेशन में कहा-

‘सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी टेंशन चल रही थी। टीम के प्लेयर्स बार-बार ड्रेसिंग रूम से अंदर-बाहर कर रहे थे। जिस तरह से नसीम ने मैच खत्म किया है। वो शानदार है। शारजाह में मैच हमेशा लो-स्कोरिंग ही होते हैं। मुजीब और राशिद सबसे बेहतरीन बॉलर्स में से हैं। हम मैच को आखिर तक ले जाना चाहते थे। जिस तरह से हमने बॉलिंग की शुरुआत की वो शानदार थी। बैटिंग में हमने अपने प्लान्स अच्छे से लागू नहीं किए। पर नसीम की तारीफ की जानी चाहिए।

babar statement

आगे बाबर आजम ने कहा ‘मैं जानता था नसीम ऐसा खेल सकते हैं। मैंने उन्हें ऐसा करते हुए देखा है। मुझे उनपर भरोसा था। मुझे उनके छक्के से जावेद मियांदाद की याद आ गई। हम अपना मोमेंटम जारी रखना चाहते हैं और गलतियां नहीं करना चाहते हैं। हर दिन एक नया दिन होता है और हम हर दिन नई शुरुआत करना चाहते हैं।

afg vs pak

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मियांदाद के जरिए भारतीय क्रिकेट के सबसे कुख्यात छक्के को याद किया। साल 1986 में जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की फेंकी हुई मैच की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी।