home page

ODI WC 2023: भारतीय टीम में इन इन 8 खिलाड़ियों का खेलना पहले से हो गया हे तय, देखे लिस्ट

आईसीसी विश्वकप 2023 की शुरुआत इस बार अक्टूबर नवम्बर के महीने में होने जा रही है और इस बार का विश्वकप भारत में ही होस्ट किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार भारतीय टीम के पास इस विश्वकप को जीतने का काफी अच्छा अवसर है।
 | 
rohit sharma

आईसीसी विश्वकप 2023 की शुरुआत इस बार अक्टूबर नवम्बर के महीने में होने जा रही है और इस बार का विश्वकप भारत में ही होस्ट किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बार भारतीय टीम के पास इस विश्वकप को जीतने का काफी अच्छा अवसर है। इस बार भारतीय टीम अपने घरेलु मैदान पर खेलते हुए लम्बे समय से चल रहे अपने आईसीसी ट्रॉफी की कमी को दूर करना चाहेगी। इसी कारण वो एक तगड़े टीम का निर्माण करने का प्रयास करेंगे। हालाँकि करीब 8 खिलाड़ियों की इस टीम में जगह पक्की ;एजी रही है क्युंकी वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। 

भारत की सलामी जोड़ी तय : 

भारतीय टीम को इस विश्वकप में अच्छी शरूआत की काफी ज्यादा जरुरत होगी और इसी कारण उन्हें अपने सलामी जोड़ी से काफी ज्यादा उम्मीद होने वाली है। आपकी जानकरी के लिए बता दे की इस बार विश्वकप में रोहित शर्मा और शुभमन गिल हमे भारत के लिए ओएप्न करते हुए नजर आने वाले है। दोनों काफी समय से साथ में भी खेल रहे है। 

विराट कोहली संग इन खिलाडियों की मिडल आर्डर में जगह पक्की : 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दे कि इस विश्वकप में भारत के तरफ से विराट कोहली एक प्रमुख खिलाड़ी होंगे और उनसे सभी को काफी ज्यादा उम्मीद भी होने वाले है। इसी के साथ ऋषभ पंत के उपलब्ध नहीं होने के कारण के ेल राहुल की जगह भी पक्की नज़र आ रही है. वही ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या और जडेजा की जगह तो निश्चित ही है। 

IND vs BAN, 3rd ODI: Virat Kohli Smashes 44th ODI Century, Goes Past  Ponting's Tally of Most International Tons - News18

इन गेंदबाज़ो की जगह तय : 

गेंदबाज़ो के बारे में बात की जाए तो भारतीय टीम की तरफ से इस विश्व कप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की जगह साफ़-साफ़ पक्की नज़र आती हैज़्ज़्ज़ दोनों ही गेंदबाज़ काफी अच्छे फॉर्म एम् है और इसी कारण टीम उन्हें अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी। 

भारतीय टीम के पक्के 8 खिलाड़ी : 

रोहित शर्मा, शुभमण गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज