home page

वर्ल्ड कप से पहले भारत की बढ़ी मुस्किले, फिक्सिंग का हुआ बड़ा खुलासा, 8 लोगों पर फिक्सिंग का आरोप

आईसीसी क्रिकेट कौंसिल दुनिया की वो कौंसिल है जो विश्वभर में हो रहे क्रिकेट मुकाबलो और टूर्नामेंट पंर निगरानी रखती है।
 | 
India

आईसीसी क्रिकेट कौंसिल दुनिया की वो कौंसिल है जो विश्वभर में हो रहे क्रिकेट मुकाबलो और टूर्नामेंट पंर निगरानी रखती है। उनके अनेकों काम है लेकिन किसी भी मुकाबले कोंसहि तरीके और बिना किसी बाहरी गतिविदी के कराना उनकी प्राथमिकता होती हैं। 

इसी बीच भारत के कुछ खिलाडियों के ऊपर विश्वकप से कुछ दिन पहले ही फिक्सिंग के आरोप लगाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईसीसी जे कुल 8-9 खिलाड़ियों को इस मामले में दोषी पाया है और वो इस मामले की छांवाई कर रहे है। 

इन 8 खिलाड़ियों पर लगा आरोप :- 

आपकी जानकारी कें लिए बता दे कि 2021 में हुए एमिरेट्स के टी20 लीग की एक टीम के ऊपर ये आरोप लगा है। आईसीसी ने टूर्नामेंट की टीम पुणे डेविल्स का हिस्सा रहे पराग सांघवी और कृष्ण कुमार का नाम फिक्सिंग से जुड़ा है। इन दोनों के अलावा बल्लेबाजी कोच सन्नी ढिल्लों भी भ्रष्टाचार गतिविधियों में शामिल हैं। 

World Cup 2023

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि "आरोप 2021 अबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग और उस टूर्नामेंट में मैचों को भ्रष्ट करने के प्रयासों से संबंधित हैं – इन प्रयासों को बाधित किया गया था। आईसीसी को इस टूर्नामेंट के लिए ईसीबी ने नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी (डीएसीओ) के रूप में नियुक्त किया गया था और इस प्रकार ईसीबी की ओर से ये आरोप जारी किए जा रहे हैं।”