home page

रोहित शर्मा ने खत्म किया विराट कोहली की कप्तानी में स्टार रहने वाले इन 5 खिलाड़ियों का कैरियर

रोहित शर्मा भारतीय टीम के अभी तीनो ही फॉर्मेट में कप्तान है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अभी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
 | 
Mayank Agarwal

रोहित शर्मा भारतीय टीम के अभी तीनो ही फॉर्मेट में कप्तान है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अभी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। तीनो ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की गिनती अभी सबसे खतरनाक टीमो में की जाती है और टीम एक पास काफी सारे खिलाड़ियों के विकल्प भी है। 

रोहित शर्मा काफी खिलाड़ियों को तैयार कर रहे है लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो उनकी कप्तानी में पुरे तरीके से नजर अंदाज़ हो रहे है। विराट कोहली की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को  लगातार बैक किया जाता था लेकिन अब ते खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह पाने के लिए भी तरश रहे है। 

1. ईशांत शर्मा 

इस लिस्ट में पहला नाम ईशांत शर्मा का है जो विराट कोहली की कप्तानी एक समय भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ थे। विराट कोहली की कप्तानी एम् उन्होंने लगभग हर टेस्ट मुकाबला खेला है लेकिन रोहित की कप्तानी एम् उन्हें लगातार मौके नहीं मिल रहे है। 

2. हनुमा विहारी 

विराट कोहली की कप्तानी में लगतार हनुमा विहारी ही भारतीय टेस्ट टीम के लोअर मिडल आर्डर को सँभालते हुए नजर आए है। हालाँकि जब से रोहित शर्मा कप्तान बन कर आए है तब से हनुमा विहारी को टीम में वापसी करना काफी कठीण हो गया है। 

3. मयंक अगरवाल 

विराट कोहली की कप्तानी में मयंक अगरवाल को लगातार ओपन करने का मौक़ा मिलता था वही वो रोहित शर्मा के साथ भी ओपन किया करते थे। हालाँकि रोहित के कप्तान बनने के बाद से ही उन्हें नजरअंदाज़ किया जा रहा है और उन्हें मौके नही मिल रहे है। 

Karnataka Batting Core at KXIP Makes Job Easier: Mayank Agarwal - News18

4. भुवनेश्वर कुमार 

इस लिस्ट में अगला नाम भुवनेश्वर कुमार का है जो भारतीय टीम के वाइट बॉल फॉर्मेट में काफी अहम खिलाड़ी हुआ करते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वो गेंदबाज़ी यूनिट को लीड किया करते थे लेकिन जब से रोहित शर्मा कप्तान बने है उन्हें मौके मिलना काफी कम हो गए है। 

5. मनीष पण्डे 

विराट कोहली ने मनीष पण्डे में एक मिडल आर्डर बल्लेबाज़ के रूप में काफी ज्यादा विश्वास दिखाया था। उनकी कप्तानी में मनीष को काफी मौके मिलते थे लेकिन जब से रोहित शर्मा कप्तान बने है तब से ही मनीष पण्डे का नाम टीम से गयाव्ब हो गया है।