home page

3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो इंडिया के लिए खेलने दौरान हो जाते है चोटिल वही पैसो के चक्कर में IPL के लिए हो जाते है फीट

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़े टूर्नामेंट खेलते वक्त चोटिल हो जाते हैं और आईपीएल आते ही वो पूरी तरह से फिट हो जाते है.
 | 
Jasprit Bumrah

क्रिकेटखबर: भारतीय टीम को लगातार बड़े और आईसीसी टूर्नामेंट में निराशा हाथ लग रही है जहाँ अंतिम बार भारतीय टीम ने 2013 में ही आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। वही उसके बाद से टीम कोई भी ट्रॉफी नही जीत पाई है। इसके पीछे काफी कारण हो सकते है। 

वही भारतीय खिलाड़ी काफी चोटिल होते है और इस कारण उन्हें कई बार बड़े टूर्नामेंट भी मिस करने पड़ते है। बड़े खिलाड़ियों का इन टूर्नामेंट को चोट के कारण मिस करना भी एक काफी बड़ा कारण है। वही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो बड़े टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाते है वही आईपीएल के दौरान वो उपलब्ध रहेंगे।

Jasprit Bumrah

1. जसप्रीत बुमराह 

इस लिस्ट में पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है जहाँ उन्होंने चोट के कारण टी20 विश्वकप 2022 और एशिया कप मिस किया था, वही वो बीच मे घरेलू श्रृंखला के लिए भी चोटिल हो जाते है। वो अभी कमर के चोट से गुज़र रहे है लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि वो आईपीएल तक फिट हो जाएंगे और लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे।

SHAMI

2. मोहम्मद शमी 

इस लिस्ट में दूसरा नाम मोहम्मद शमी का है जो भारत मे लिए मात्र 2 फ़ॉर्मेट खेलते है हालांकि फिर भी वो लगातर चोट से ग्रषित होते रहते है। हालांकि वो आईपीएल तक फिट हो जाएंगे और उन्हें आईपीएल को चोट के कारण मिस करते हुए नही देखा गया है और ये भी खबर है कि चोटिल होने के बाद भी वो आईपीएल के हिस्सा बने रहे थे। 

ravindra-jadeja-ipl

3. रविन्द्र जडेजा 

इस लिस्ट में अंतिम नाम भारत के कमाल के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा का है जो पिछले कुछ समय से चोट से ग्रषित चल रहे है। उन्होंने घुटने में चोट के कारण 2022 का टी20 विश्वकप मिस किया था हालांकि वो आईपीएल में दौरान चोट अब उभर जाते है जिस कारण उनपर सवाल उठाए जा रहे है।