सेमी फाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी, ऐसी है दोनों टीमो की प्लेयिंग 11
भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच आईसीसी विश्वकप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े के मैदान में खेला जाना है। दोनों ही टीमो के लिए ये आईसीसी विश्वकप कमाल का रहा है जहाँ भारत ने टेबल के टॉप पर फिनिश किया था वही न्यूज़ीलैण्ड ने चौथे नंबर पर फिनिश करके सेमी फाइनल में जगह बनाई थी।
इस विश्वकप में पहले भी हुए मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा दिया था जहाँ भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करी थी। इस मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने इ भारत को जीता दिया था। इस मुकाबले के बाद भारत का हौसला काफी बुलंद होने वाला है।
हालाँकि भारत को न्यूज़ीलैण्ड से से ही सबसे ज्यादा खर्चा है जहाँ भारत अभी तक कभी भी न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आईसीसी का एक भी नॉकआउट मुकाबला नहीं जीत पाई है। पिछले विश्वकप में भी न्यूज़ीलैण्ड ने ही भारत को नॉक आउट किया था जब उन्होंने 17 रनों से भारत को सेमी फाइनल में मात दी थी।
भारत ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाज़ी :
इस मुकाबले में भारत की प्लेयिंग 11 के बारे में बात करी जाए तो भारत ने इस मैच में कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारत इस मुकाबले में भी अपने उसी प्लेयिंग 11 के साथ उतर रही है। इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आने वाली है। इस मुकाबले में चेज़ करते हुए परेशानी होने वाली है।
भारत की प्लेयिंग 11 :
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूज़ीलैण्ड की प्लेयिंग 11 :
डिवॉन कॉनवे, रचिन रविन्द्र, केन विलियमसन, डैरियल मिचेल, ग्लेंन फिलिप्स, टॉम लाथम, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टीम सऊदी, ट्रेंट बोल्ट, लौकी फ़र्गुसन