IPL के 21 बां मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर फिलहाल किसका कब्जा है, देखे Top 5 खिलाड़यों की लिस्ट
IPL के 21 बां मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर फिलहाल किसका कब्जा है सोमवार को IPL के 21 बां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच खेला गया था, केकेआर ने बड़ी ही आसानी से पांच विकेट से जित लिया था। लेकिन क्या आप जानते हे की इस मैच के
Apr 28, 2021, 18:17 IST
IPL के 21 बां मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर फिलहाल किसका कब्जा है
सोमवार को IPL के 21 बां मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बिच खेला गया था, केकेआर ने बड़ी ही आसानी से पांच विकेट से जित लिया था। लेकिन क्या आप जानते हे की इस मैच के बाद यानी 21 अप्रैल 2021 तक ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हकदार कौन कौन है? तो आइए जानते है।
जैसेकि आप जानते हो पंजाब किंग्स ने टॉस गवां कर पहले बलबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन बनाया था, जिसके जबाब में केकेआर ने 16.4 ओवर में ही महज 5 विकेट गंवाकर 126 रन बनाकर मैच जित हासिल कर लिया था ।
यहां सबसे अधिक रन (ऑरेंज कैप) वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी हैं:
- शिखर धवन – 259
- केएल राहुल – 240
- फैफ डु प्लेसी – 214
- जॉनी बेयरेस्टो – 211
- रोहित शर्मा – 201
यहां सर्वाधिक विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी हैं (पर्पल कैप): ये भी पढ़े :
- हर्षल पटेल- 15
- अवेश खान -11
- राहुल चाहर – 9
- क्रिस मौरिस – 9
- दीपक चाहर -8।