क्या आगे नहीं बढ़ पाएगा IPL 2021? कई खिलाड़ियों के बाद 2 अंपायरों ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

जैसे की आप जानते हो कोरोना वायरस की दूसरी लेहेर से काफी ज्यादा लोग संक्रमण हो रहे है, बढ़ते मामलों के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL 2021 को बीच में ही रोका जा सकता है ! इसकी अहम वजह यह है कि कोरोना की वजह से विदेशी खिलाड़ी वापस जा रहे
 
क्या आगे नहीं बढ़ पाएगा IPL 2021? कई खिलाड़ियों के बाद 2 अंपायरों ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

जैसे की आप जानते हो कोरोना वायरस की दूसरी लेहेर से काफी ज्यादा लोग संक्रमण हो रहे है, बढ़ते मामलों के बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि IPL 2021 को बीच में ही रोका जा सकता है ! इसकी अहम वजह यह है कि कोरोना की वजह से विदेशी खिलाड़ी वापस जा रहे हैं, न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि अंपायर ने लीग को बीच में ही अलविदा कह रहे हैं।

नितिन मेनन और आस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल IPL से हट गये हैं

क्या आगे नहीं बढ़ पाएगा IPL 2021? कई खिलाड़ियों के बाद 2 अंपायरों ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

भारत के अंपायर नितिन मेनन और आस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल निजी कारणों से IPL से हट गये हैं, ताजा जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इंदौर के रहने वाले मेनन की पत्नी और मां कोविड-19 पॉजिटिव पाये गए हैं और इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है ।

IPL बीच में छोड़कर घर लौट गये हैं ये खिलाडी

क्या आगे नहीं बढ़ पाएगा IPL 2021? कई खिलाड़ियों के बाद 2 अंपायरों ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

ऐसे में आस्ट्रेलिया के पॉल रीफेल ने भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आस्ट्रेलिया के यात्रा प्रतिबंध लगाने के कारण आईपीएल से हटने का निर्णय किया। इसे पहले भी कई खिलाडी आईपीएल से ब्रेक ले चुके है,

ये भी पढ़े : IPL के 21 बां मैच के बाद ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर फिलहाल किसका कब्जा है, देखे Top 5 खिलाड़यों की लिस्ट

ये भी पढ़े : हार के बाद के एल राहुल का छलका दर्द बोले, बोले इस बजह से हमारी मुश्किलें और भी बढ़ गई

उनसे पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार के सदस्यों के संक्रमित होने के कारण वो IPL से ब्रेक ले चुके है, आस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन और एडम जंपा IPL बीच में छोड़कर स्वदेश लौट गये हैं। दूसरी और BCCI ने यकीन दिलाया है कि खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ जैव बबल वातावरण में सुरक्षित हैं।