RCB के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स हारने की ये हैं असली बजह, कप्तान ऋषभ पंत ने कर दी ये बड़ी गलती

जैसे की आप जानते हो IPL 2021 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रनों से हरा दीया हैं। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 4 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की तरफ से शिमरॉन हेटमायर 53 रनों
 

जैसे की आप जानते हो IPL 2021 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 रनों से हरा दीया हैं। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 4 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की तरफ से शिमरॉन हेटमायर 53 रनों की पारी खेली तो कप्तान पंत ने 58 रनों की पारी खेली थी ।

आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे

दिल्ली कैपिटल्स को मोहम्मद सिराज आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे और उस वक्त पंत ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़े उसके साथ सिर्फ 12 रन ही बना पाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

दिल्ली कैपिटल्स हारने की असली बजह

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स हारने की असली बजह तो ये है की जब ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी के लिए उतारा, जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए घातक फैसला साबित हुआ।

ये भी पढ़े : हार के बाद के एल राहुल का छलका दर्द बोले, बोले इस बजह से हमारी मुश्किलें और भी बढ़ गई

कियुँकि सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स उस समय क्रीज पर थे, उन्होंने इस ओबोर में कुल तीन छक्के के साथ 23 रन ठोक दिए और एबी डिविलियर्स ने 42 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली थी, जिसके बाद ये मैच पूरी तरह बदल गया, कियुँकि इस कठिन पिच में 171 रन वाके हीन एक बड़ा स्कोर था, ये मैच का टैनिंग पाइंट था, कियुँकि दिल्ली के और भी बोलर रहते हुए मार्कस स्टोइनिस को 20 बां ओबोर गेंदबाजी देना ऋषभ पंत के लिए गलत साबित हुआ।