KKR vs RCB: हार के बाद फाफ डुप्लेसिस ने दिया बड़ा बयान, कहा "हम तो जित जाते पर... "

 

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जहां पहले मुकाबले में एक शानदार जीत दर्ज की थी वही उसके बाद उन्हें कल एक करारी हार का सामना करना पड़ा है जिस कारण वो अंक तालिका में भी काफी निचे चले गए है और उनकी आलोचना भी ककफी ज्यादा हो रही है।

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को कल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने ईडन गार्डन में 81 रनो से हराया है और ये काफी बड़ी हार है। इस हार के बाद उनके नेट रन रेट ऑयर काफी प्रभाव पड़ा है जहां पहले वो तिसरे स्थान पर थे वो अब 7वे स्थान पर आगए है और इसी कारण अभी वो काफी सवालों के घेरे में भी है।

फाफ डु प्लेसिस ने दिया बयान :-

रॉयल चैलेंजर बैंगलोर कर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने हार के बाद अपने बयान में कहा कि "एक समय हम उन्हें सस्ते में निपटाने के क़रीब थे, लेकिन शार्दुल ने कमाल की पारी खेली। इसके बाद उनके स्पिनरों ने हमें बेहतरीन ढंग से रोका। अगर हम उन्हें 160 तक रोकते, तो यह हमारा मैच होता। हम इस हार से सबक लेकर सीखने की कोशिश करेंगे. आज की रात हमारी नहीं था, हमने रणनीतिक तौर पर भी कुछ ग़लतियां की। डेथ बोलिंग आसान नहीं होती और हम वहां भी पिछड़े”।

ऐसा रहा मैच का हाल :-

इस मैच के बारे में बात की जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप आर्डर कुछ खास नही कर पाया जहां वो आउट हो गए लेकिन रिंकू सिंह और शार्दूल ठाकुर की शानदार बल्लेबाजी के कारण 7 वीकेट खो कर 204 रन बना दिए थे वही जवाब में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नही पाया और वो मात्र 123 रनो पंर ऑल आउट हो गए।