महेंद्र सिंह धोनी के बाद ये खिलाड़ी बनेगा चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान, दिखा चुका है काबलियत

 

क्रिकेट खबर: चेन्नई सुपर किंग्स अपने नए आईपीएल के सीजन की शरूआत 31 मार्च से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबले से कर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स इस बार वापसी करने का प्रयास करेगी क्यूंकि इतिहास में दूसरी बार वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए थे और इसी कारण फैन्स को काफी निराशा हाथ लगी थी।

इस बार वो वापसी करने का प्रयास करेंगे जहां ये भी काना जा रहा है कि ये सीजन महेंद्र सिंह धोनी का आखरी सीजन हो सकता है। धोनी के बाद इस टीम की कमान कौन संभालेंगे इसके ऊपर सबसे बड़ा सवाल है और इस सीजन में या अगले सीजन तक चेन्नई की टीम को ये बड़ा फैसला लेना ही पड़ेगा।

ये खिलाड़ी होगा कप्तान:

पिछले सीजन की शुरुआत में टीम ने रविन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था और उन्होने शरुआती 8 मुकाबलो में कप्तानी भी की थी लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था। चेन्नई की टीम उन 8 में से मात्र 2 मैच जीत पॉय थी। इसी कारण बीच सीजन में ही धोनी ने वापिस से कप्तानी संभाल ली थी।

हालांकि धोनी के बाद टीम बेन स्टोक्स को अगला कप्तान बना सकती है। उनके पास कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है। वो अभी इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान है ऑयर उनकी कप्तानी में टीम मात्र 3 मुक़ाबले हाई है। वो दोनो ही डिपार्टमेंट में टीम की मदद कर सकते है। उनके पास आईपीएल का भी काफी ज्यादा अनुभव है और व्व एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते है।