2022 सीजन और भी मजबूत होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, CSK का ये खतरनाक गेंदबाज DC में हुए शामिल 
 

Delhi Capitals team will be stronger in 2022 season, this dangerous CSK bowler joined DC
 
 
2022 सीजन और भी मजबूत होगी दिल्ली कैपिटल्स की टीम, CSK का ये खतरनाक गेंदबाज DC में हुए शामिल 
 

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है। ये स्टार गेंदबाज रुशव पंत की टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। धोनी की टीम पिछले साल चेन्नई के लिए खेले थे और CSK ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया हैं । साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी इस साल दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे। खबर है कि पंत जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स से जुड़कर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका को 18 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसलिए टीम सीरीज में बिना किसी बड़े तेज गेंदबाज के मैदान पर उतरेगी। इससे दिल्ली कैपिटल्स को काफी फायदा हुआ है। दिल्ली के प्रमुख गेंदबाजों में से एक लुंगी एनगिडी हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ब्रेक लेने के बाद दिल्ली से जुड़ने के लिए तैयार हैं।

हालांकि, एनरिक नॉर्खिया के खेलने को ले कर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं। दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की इजाजत दे दी है। बीसीसीआई के समझौते के तहत क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आईपीएल खेलने के लिए खिलाड़ियों को इजाजत दे दिया है।

देखें खिलाड़यों की लिस्ट 

Also Read : बेहद गरीब परिवार से आने वाले ये 5 क्रिकेटर्स पहुंचे हैं कामयाबी के शिखर, कभी कभी नहीं मिलता थी दो वक्त की रोटी।