U19 वर्ल्ड कप के 5 भारतीय स्टार खिलाड़ी बनेंगे करोड़पति ! IPL की नीलामी में होगी पैसों की बारिश 
 

5 Indian Star Players Of U19 World Cup On which Money will rain in IPL auction !
 
 
U19 वर्ल्ड कप के 5 भारतीय स्टार खिलाड़ी जिन पर IPL की नीलामी में होगी पैसों की बारिश !
 

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का अभियान सेमीफाइनल में बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय युवा खिलाड़ियों के पास भी एक तीर से दो निशाने लगाने का मौका होगा। एक तरफ जहां भारतीय युवा टीम की नजर लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल पर होगी, वहीं दूसरी तरफ इन युवा खिलाड़ियों पर IPL नीलामी में पैसों की बारिश होगी।

U19 वर्ल्ड कप के 5 भारतीय स्टार खिलाड़ी जिन पर IPL की नीलामी में होगी पैसों की बारिश !

दरअसल, आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, लेकिन इस नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी की नजर युवा खिलाड़ियों पर होगी, क्योंकि सभी टीमें इस पर फोकस कर रही हैं। आने वाला भविष्य, ताकि खिलाड़ी लंबे समय तक टीम से जुड़े रहें, इन युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का यह सबसे अच्छा मौका है।

1. यश धुली। 

BCCI ने मंगलवार को 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। करीब 200 और खिलाड़ियों को भी टीमों में जगह मिल सकती है। नीलामी सूची में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाले 5 खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तान यश धुल भी इस सूची में शामिल हैं। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखा गया है।

2. राजवर्धन हंगरगेकर। 

इस बार नीलामी में तेज गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर भी नजर आएंगे। इस वर्ल्ड कप में राजवर्धन हंगरगेकर ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने 16 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। हंगरगेकर की इकॉनमी सिर्फ 3 की है। इसके अलावा वह 216 के स्ट्राइक रेट से बल्ले से रन बना रहे हैं। इनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है। कई टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।

3. हरनूर सिंह। 

इस नीलामी में सभी टीमों की नजर ओपनर हरनूर सिंह पर होगी। हरनूर सिंह ने U19 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 104 रन बनाए हैं, उन्होंने अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था। इसके बाद से सबकी निगाहें हरनूर सिंह पर हैं, उनका बेस प्राइज 20 लाख है।

4. राज बावा। 

राज बावा एक ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो न सिर्फ बल्ले से खेलते हैं बल्कि तेज गेंदबाजी से भी कमाल दिखाते हैं। राज बावा ने इस वर्ल्ड कप में नाबाद 162 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा है. राज बावा ने इस टूर्नामेंट में 72 की औसत से 217 रन बनाए हैं। उन्होंने नाबाद 162 रन की बड़ी पारी खेली। इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 4 विकेट भी लिए हैं। नीलामी में राज बावा को शामिल किया गया है, जिसका बेस प्राइस 20 लाख रुपये है। 

5. विक्की ओस्तवाल। 

स्पिनर की दौड़ में बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल को नीलामी में बेस प्राइस 20 लाख रुपये में शामिल किया गया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 10 की औसत से 9 विकेट लिए हैं।

ALSO READ THIS : टीम इंडियाा के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़यों की हुई वापसी