सिखर धवन के बजह से ODI फॉर्मेट में इस दिग्गज खिलाडी का विश्वकप खेलने का सपना हो जाएगा ख़त्म !

शिखर की वापसी से ODI में द्रविड़ के चेहते खिलाड़ी की जगह खतरे में पड़ सकती है

 

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है। शिखर  धवन ने एक बार फिर मैदान में धमाकेदार वापसी की है। धवन ने बीते गुरुवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 113 गेंदों में 81 रन की दमदार पारी खेली। ऐसा तय  माना जा रहा है की शिखर ने अपनी इस धमाकेदार पारी के जरिये अगले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।

शिखर की वापसी से ODI में द्रविड़ के चेहते खिलाड़ी की जगह खतरे में पड़ सकती है:

शिखर धवन का पिछले 3 वर्षों में वनडे रिकॉर्ड देखा जाये तो धवन ने बेहतरीन पारियां खेली है। पिछले टीम वर्षों में शिखर धवन ने 23 वनडे मैच खेले हैं । जिसमे उन्होंने 50 से अधिक औसत से 1050 रन है। टीम इंडिया में शिखर धवन एक मात्र ऐसे ओपनर हैं। जिसमे यह कला है। टीम इंडिया के ‘गब्बर’ के पास क्रीज पर स्ट्राइक बदलने के साथ-साथ टिककर खेलने की क्षमता है।  धवन के आँकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन की एंट्री से टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के काफी खास माने जाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल का करियर खतरे में पड़ सकता है।  हालाँकि वनडे क्रिकेट में केएल राहुल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं।  

लेकिन उन्होंने वनडे में बतौर ओपनर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही केएल राहुल का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में अच्छा रहा है। फिलहाल केएल राहुल भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन दिवसीय सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आ रहे है और उनका खराप प्रदर्सन जारी हे।