Asia Cup 2022: इस खिलाडी की बजह से अब एशिया कप से आवेश खान हो सकते हे बहार, पढ़े ये खास रिपोर्ट

28 अगस्त  को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले को लेकर फैंस को बेसब्री से इन्तजार है।

 

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है। 6 देशों की टीमें आमने-सामने भिड़ेंगी। दर्शक बेसब्री से इस टूर्नामेंट का इन्तजार कर रहे हैं। 28 अगस्त  को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महामुकाबले को लेकर फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये महामुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा।

भारत की ओर से अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है, लेकिन इसमें कई नाम है। जिसको लेकर विवाद स्थिति भी उत्पन्न है। इसमें से एक नाम है आवेश खान का। जो की दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। चर्चा है की आवेश खान की जगह पर दीपक चाहर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

आइये जानते हैं आवेश खान के टीम इंडिया बाहर होने की वजह:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर स्विंग गेंदबाजी में महारत माने जाते है। शुरूआती ओवर में वे बॉल को दोनों और स्विंग करा सकते हैं। बॉल के दोनों ओर हरकत करने के कारण बड़ा से बड़ा दिग्गज बल्लेबाज मुसीबत में दिखाई देता है।

दीपक चाहर आईपीएल में चोटिल हो जाने की वजह से बाहर हो गए थे। जिसके बाद वह 5-6 महीने खेल से दूर रहे लेकिन भारत और ज़िम्बाब्वे सीरीज होने से पहले वह पूरी तरह फिट हो चुके थे। इसलिए दीपक चाहर को भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच होने वाली तीन दिवसीय सीरीज में मौका दिया गया। कई लोग दीपक के चयन को लेकर सवाल भी उठा रहे थे। लेकिन इस सीरीज के पहले ही मैच में दीपक ने 3 विकेट लेकर सबकी बोलती बंद कर दी।