नासिर हुसैन का चुभने वाला दावा, बोले ICC टूर्नामेंट्स में डरपोक की तरह खेलती है टीम इंडिया, जानें आगे क्या कहा

पिछली बार विश्व कप से भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी जबकि एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।

 

जल्दी क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम भी t20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। इस बार भारतीय टीम अपनी पुरानी हार को भुलाकर जीत की एक नई पटकथा लिखना चाहेगी। हाकी विश्व कप की शुरुआत से पहले ही इंग्लैंड के पूर्व कोच नासिर हुसैन ने आईसीटी इवेंट्स में टीम इंडिया के अप्रोच को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पिछली बार विश्व कप से भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी जबकि एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। 

नासिर हुसैन ने खड़े किए सवाल

नासिर हुसैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कि टीम इंडिया किसी भी बड़े आईसीसी इवेंट्स में एक डरपोक टीम की तरह खेलती है।

उन्होंने कहा-ICC इवेंट्स में भारत के साथ एक बड़ा मुद्दा रहा है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। जिन्हें वह रोटेट करते और आराम देते रहते हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सभी टीम्स को खेल के हर डिपार्टमेंट में हराया भी है। यह भी सच्चाई है कि किसी वर्ल्ड इवेंट या बड़े टूर्नामेंट्स में वो डरपोक गेम खेलते हैं। ऐसा लगता है जैसे वह अपने खोल  में चले जाते हैं।’

हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को वह अप्रोच अपनाना चाहिए जैसा कि द्विपक्षीय खेलों में अपनाते हैं।

उन्होंने आगे कहा- भारतीय टीम ने पिछले वर्ल्ड कप में निडर खेल भी दिखाया है, खासकर पावरप्ले में टीम के प्लेयर्स के पास आक्रामक पारियां खेलने की क्षमता है। सूर्यकुमार यादव अभी शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन टीम के दो स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। भारतीय टीम को इस इवेंट में वही मानसिकता रखनी होगी। जैसा वो द्विपक्षीय सीरीज में रखते हैं।’