IND vs ZIM: सीरीज से पहले भारत को मिला बड़ा चैलेंज, ज़िम्बाब्वे के इस खिलाडी ने कहा, इस बार हम भारत को हरा देंगे!

ज़िम्बाब्वे के इस प्लेयर ने अपनी जीत को लेकर किया दावा!

 

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वन डे सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे पहुँच चुकी है। भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं फिर भी भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी माना जा रहा है। भारतीय टीम को मैच जीतने में कोई खासा परेशानी नहीं होनी चाहिए।

ज़िम्बाब्वे के सीरीज जीतने का दावा:

ज़िम्बाब्वे की टीम ने हाल में ही बांग्लादेश की टीम को वन डे सीरीज में हार का सामना कराया था। ज़िम्बाब्वे की टीम इस वक़्त आत्मविश्वास से लबरेज है। इसलिए भारतीय मेजबान को ज़िम्बाब्वे की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। वैसे ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज इनोसेंट काया ने ज़िम्बाब्वे की 2-1 से जीत का दावा भी कर दिया है। इनोसेंट काया ने इसी वर्ष अपना डेब्यू किया है। अँग्रेजी चैनल से बातचीत में इनोसेंट काया ने कहा की यह सीरीज ज़िम्बाब्वे की ओर जाने वाली है ।व्यक्तिगत तौर पर कहा जाये तो मैं इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने की कोशिश करूँगा। साथ ही एक एक शतक भी लगाने का अपना पूरा प्रयास करूँगा।

विराट, रोहित और बुमराह की अनुपस्थि का मिलेगा लाभ:

इनोसेंट काया का मानना है की विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाडियों के इस सीरीज में न होने का ज़िम्बाब्वे की टीम को फायदा मिलेगा।

बांग्लादेश के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शन:

दाएं हाथ के बल्लेबाज इनोसेंट काया ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था और अपनी बल्लेबाजी से पहले एकदिवसीय मैच में 110 रन बनाये थे। और अपनी शतकीय पारी के बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम् किरदार निभाया था।