यशस्वी जैसवाल ने पहले ही मुकाबले ने रचा इतिहास, आज तक सहवाग और सुनील गावस्कर भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा 

यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और उन्होंने उनके साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की थी।
 

यशवसी जायसवाल भारतीय टीम के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुक़ाबले में अपना डेब्यू किया है। उन्हें इस मैच में चेतेश्वर पुजारा के जगह मौका मिला है और इस मैच में उन्होंने डेब्यू कड़ते हुए ही अच्छी बल्लेबाज़ी की है और सभी का दिल जीत लिया है। 

यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और उन्होंने उनके साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की थी। दोनो ने मिलकर बिना विकेट गवाए ही भारतीय टीम को लीड दिलवा दी थी और भारत को अच्छे पोजीशन में ला दिया था।

यशस्वी जायसवाल ने किए रिकॉर्ड अपने नाम :- 

यशस्वी जायसवाल ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मुक़ाबले में काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने कल वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस मैच में रोहित शर्मा के साथ अच्छी शुरुआत प्रदान की और काफी रन बनाए। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ दिया है। 

इसी के साथ उन्होंने काफी रिकॉर्ड अपने नाम किए है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वीरेंद्र सहवाग और सुनील गावस्कर भी ऐसा कारनामा नही कर पाए है। डेब्यू मुक़ाबले में विदेश में शतक जड़ने वाले वो सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इसी कारण उन्होने ये कीर्तिमान स्थापित किया है। 

भारतीय टीम का दवदवा जारी :-

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अपना दबदबा बना कर रखा है जहां पहले उन्होंने काफी कम स्कोर पर ही वेस्ट इंडीज को ऑल आउट कर दिया था। इस के बाद भारतीय बल्लेबाजो ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है और मात्र 2 वीकेट गवाते ही उन्होंने एक काफी बड़ा लीड अपने नाम कर लिया है।