वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में डेब्यू करेगा ये युवा खिलाड़ी, हार्दिक की कप्तानी में बनेगा स्टार 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस पहले मैच में जैसवाल अपना डेब्यू कर सकते है।
 

भारत और वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के बीच आज 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों ही टीमो के लिए ये मुकाबले काफी अहम है क्यूंकि दोनों ही टीम काफी ज्यादा युवा टीम नजर आती है। इसी कारण सभी का ध्यान इस मैच पर होगा। 

इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी एक बार और हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आयेगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार और टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। दोनों ने आईसीसी विश्वकप के बाद से एक भी मुकाबला टी20 का भारत के लिए नही खेला है। 

ये खिलाड़ी करेगा डेब्यू :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मुकाबले में भारत केतरफ से काफी सारे युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आज एक युवा खिलाड़ी का डेब्यू भी होने वाला है जो रोहित शर्मा की जगह आगे जाकर ले सकता है। उस खिलाड़ी का नाम यशस्वी जैसवाल है। 

वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस पहले मैच में जैसवाल अपना डेब्यू कर सकते है। इस मुकाबले में वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आ सकते है। आईपीएल के दौरान उन्होंने सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया था और लगातार मुकाबलों में उन्होंने रन बनाए थे। इसी कारण उन्हें अभी टेस्ट सीरीज में भी मौक़ा मिला था और पहले ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ कर सभी का ध्ब्यान आकर्षित कर लिया था। वही आज के टी20 मुकाबले में भी वो शानदार प्रदर्शन एक साथ अपने कैरियर का आगाज़ करने का प्रयास करेंगे। 

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : 

शुभमन गिल, ईशान किशन, यशस्वी जैसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार