ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इस प्लेयिंग XI के साथ उतरेगी भारतीय टीम, देखे लिस्ट

इस मुकाबले में भारत की प्लेयिंग 11 के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे।
 

आईपीएल 2023 के बाद भारतीय टीम आईपीएल की समाप्ति के बाद इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रही। भारत लगातार दूसरी बार ये फाइनल खेलने वाली है और इस बार वो प्रयास करेंगे की वो इस फाइनल को जीत कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का  खिताब अपने नाम कर ले।

इस फाइनल मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने इसके लिए स्क्वाड की घोषणा कर दी है जहाँ लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मौक़ा मिला है वही कुछ खिलाडियों की वापसी भी हुई है। हालाँकि ये देखने वाली बात होगी की भारतीय टीम इस मुकाबले में कैसी प्लेयिंग 11 खिलाएगी।

कैसी हिगी भारत ककी प्लेयिंग XI:

इस मुकाबले में भारत की प्लेयिंग 11 के बारे में बात की जाए तो इस मुकाबले में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आयेंगे। दोनों की जोड़ी काफी  अच्छे टाइम से प्रदर्शन कर रही है। वही भारतीय टीम के मिडल आर्डर के बारे में बात की जाए तो इस मैच में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के उपर मिडल आर्डर बल्लेबाजों का रोल निभाएंगे।

इसी के साथ भारत के ऑल राउंडर और लोअर आर्डर के बारे में बात की जाए तो  के एस भरत भारत के विकेट-कीपर होंगे वही इसी के साथ रविन्द्र जडेजा भारत के ऑल राउंडर होने वाले है। इसी के साथ शार्दुल ठाकुर 8वे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेगी, इसी के साथ मोहम्मद शमी, मोहम्माद सिराज, उमेश यादव भारत के तेज़ गेंदबाज़ होंगे।

भारत की संभावित प्लेयिंग XI:

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एस भरत, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज