मुम्बई इंडियंस की टीम ने पहले मुकाबले में किया कमाल का प्रदर्शन, गुजरात जायंट्स को चटाई धूल

म्बई इंडियंस की टीम ने इस पहले मुकाबले को एक काफी बड़े अंतर से जीता है जहां उन्होंने गुजरात की टीम को पूरे 143 रनो कर अंतर से हराया है.
 

क्रिकेट खबर: भारतीय महिला प्रीमियर लीग की शरूआत कल यानी कि 4 मार्च को हुई जहां इस लीग के पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीम आमने सामने थी। मुम्बई इंडियन्स ने अपने महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत कमाल कर तरीके से की है।

मुम्बई इंडियंस की टीम ने इस पहले मुकाबले को एक काफी बड़े अंतर से जीता है जहां उन्होंने गुजरात की टीम को पूरे 143 रनो कर अंतर से हराया है और इस महिला।प्रीमियर लीग की शुरुआत एक धमाकेदार तरीके से की है और इसी कारण उनकी काफी तारीफ हो रही है।

ऐसा रहा मैच का हाल :-

इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो इस मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि मुम्बई इंडियंस की टीम ने उनके इस फैसला को पूरे तरीके से गलत साबित कर दिया। उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी चालू रखी और कामाल कि बल्लेनज़ी की।

इसी कारण मुम्बई इंडियंस की टीम 207 रन के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई थी जहां ये एक काफी विशाल लक्ष्य है। मुंबई की तरफ से शुरू में हैली मैथयू ने अच्छी शुरुआत दी वही हरमनप्रीत कौर ने एक कमाल का अर्धशतक जड़ा जिस कारण वो इतने बड़े स्कोर तक पहुँच पाए है।

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी हुई फैल :-

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम के लिए बल्लेबाज़ी की शरूआत बिल्कुल ही खराब रही जहां उनका टॉप आर्डर इस मुकाबले में बिखर गया। उन्होंने मात्र 12 रन पर ही अपने शुरुआती 4 विकेट गवा दिए थे। इसके बाद वो संभाल भी नही पाए जहां वो मात्र 65 रन पर ही ऑल आउट हो गए।