VIDEO: वाशिंगटन सुंदर ने डाइव लगा के लपका एक शानदार कैच, उनके प्रायस देख सब हुए हैरान

इस मुक़ाबले का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे भारत के स्टार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने एक कमाल का कैच लपका है। 
 

क्रिकेट खबर: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच राँची के मैदान में पहला टी20 मुकाबला खेला गया।जिसमे भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया था। भारत के इस फैसले को न्यूज़ीलैंड के टीम ने गलत साबित कर दिया और एक विशाल स्कोर बोर्ड पर जड़ दिया।

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी बड़ा स्कोर बोर्ड पर जड़ा जहां उन्होंने 176 रन बनाए, ये इस मैदान पर एक काफी बड़ा स्कोर है जहां एक समय न्यूज़ीलैंड की टीम काफी ज्यादा दबाब में लग रही थी लेकिन फिर उन्होंने अच्छी वापसी की।

वाशिंगटन सुंदर ने लपका एक शानदार कैच:

इस मुक़ाबले का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमे भारत के स्टार ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने एक कमाल का कैच लपका है। ये घटना न्यूज़ीलैंड की पारी की 5वी ओवर की है जहां सुंदर ने ऐसा कैच पकड़ कर सभी को हैरान कर दिया और उनकी काफी तारीफ हो रही है।

5वे ओवर में जब वो गेंदबाज़ी करने आये तब फिन एलन ने पहले गेंद पर छक्का जड़ा वही उसके बाद उन्होंने अगले गेंद पर फिन को कैच आउट करा दिया। इसके बाद मार्क चैपमैन ने 3 गेंद मिस किए और अंतिम गेंद पर सामने शॉट मारा जिसको सुंदर ने दाई तरफ डाइव लगाकर लपक लिया और इस कमाल के कैच को पूरा किया।

देंखे वीडियो: 

ये भी पड़े: हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ डाली तस्वीर, शाम को खिलाडियों से मिलने पहुँचे खुद माही, देखे बायरल फोटो

मिचेल ने खेली आतिशी पारी: 

न्यूज़ीलैंड की टीम काफी ज्यादा दबाब में थी जहां वो लगातार हार अंतराल में वीकेट गवाते जा रहे थे। हालांकि डेरी मिचेल ने न्यूज़ीलैंड की वापसी करवाई और काफी अच्छे तरीके से न्यूज़ीलैंड की पारी को समाप्त किया। उन्होने 30 गेंदो में 59 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 3 चौके और 5 छक्के जड़े।