पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन के लिए विराट कोहली करेंगे अपने पसंदीदा नंबर 3 की पोजीशन का त्याग? सामने आई बड़ी खबर

इस मुकाबले में भारतीय टीम के वीकेट कीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल चोट के कारण उपलब्ध नही रहेंगे
 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन काफी अहम और महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि एशिया कप 2023 के तीसरे मुक़ाबले में भारतीय टीम का सामना उनके आर्च राइवल पाकिस्तान से होने वाला है। ये मुकाबला श्रीलंका में खेला जाने वाला है। 

इस मैच का सभी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्यूंकि भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला काफी बड़ा मुकाबला होता है और ये दोनो टीम मात्र बड़े-बड़े टूर्नामेंट में ही आपस मे टकराती है। इसी कारण इस मुकाबले का औदा काफी बड़ा और कोई भी टीम एक भी गलती नही करना चाहेगी। 

क्या 4 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे विराट कोहली :- 

इस मुकाबले में भारतीय टीम के वीकेट कीपर बल्लेबाज़ के एल राहुल चोट के कारण उपलब्ध नही रहेंगे जहां इसी कारण भारतीय टीम को बल्लेबाज़ी क्रम में कुछ बदलाब करने की जरूरत है और सभी इसी को लेकर परेशान भी है किसे और कहा पंर मौका दिया जाए। 

खबरों के अनुसार ईशान किशन को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है जहां ऐसा कहा जा रहा है कि ईशान किशन को टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने की आदत है और इसी कारण ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और विराट कोहली कप चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। संजय मांजरेकर का भी ऐसा ही मानना है और उन्होंने अपने बयान में इस चीज का समर्थन भी किया है। 

कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11 :- 

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह