VIDEO: LIVE मुकाबले के दौरान श्रीकर भरत पर भड़क गए विराट कोहली, दिखाया गुस्सा
क्रिकेट खबर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विराट कोहली काफी अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है जहाँ उन्होंने आज अपने कैरियर का 28वा टेस्ट शतक जड़ा है। ये मुकाबला नरेंद्र मोदी मैदान, अहमदाबाद में खेला जा रहा है और ये एक बैटिंग पिच नज़र आ रही है। हालाँकि अभी विराट कोहली ने श्रीकर भरत पर गुस्सा दिखाया था।
श्रीकर भरत पर भडके विराट कोहली :
इस मुकाबले का एक विडियो अभी वायरल हो रहा है जहाँ इस विडियो में विराट कोहली ने भारत के युवा विकेट-कीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत पर अपना गुस्सा दिखाया है। उन्होंने श्रीकर भरत पर लाइव मुकाबले में आंखे दिखाई थी और वो काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आ रहे थे।
ये घटना चौथे दिन की है जहाँ श्रीकर भरत ने वक शॉट डीप मिड विकेट के तरफ मारा था जहाँ वो रन लेने के लिए भागे और वो एक रन पूरा कर चुके थे। एक रन लेने के बाद वो दुसरा रन लेने के लिए आगे बढे वही उसके बाद विराट कोहली ने रन लेना शरू किया लेकिन उन्हें श्रीकर भरत ने मना कर दिया। इसके बाद वो वापिस भागे और क्रीज़ पर पहुँचने के बाद उन्होंने भरत को गंभीर निगाहों से देखा।
VIDEO:
ऋषभ पंत के जगह इस सीरीज में मिल रहे मौके का फायदा श्रीकर भरत नही उठा पाए थे जहाँ उन्होंने एक भी मुकबाले में उनके बल्ले से कुछ खासे रन नहीं निकले है। हालाँकि आज के मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की थी और उन्होंने आज 44 रन बनाये है। विराट कोहली एक साथ मिलकर उन्होंने 84 रनों की साझेदारी की थी।