ये 4 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के लिए साबित होंगे सरदर्द, एक नाम जानकार होगी हैरानी 

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से लेकर 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है जिसकी उलटी गिनती शुरू हो गई है। दोनों ही टीमो ने इस मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है और अब उनका लक्ष्य अपने पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ट्राफी पर होने वाला है। वही इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कौनसे ऐसे 5 ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है जो भारत के लिए सरदर्द साबित हो सकते है।

1. स्टीव स्मिथ :

इस लिस्ट में पहला नाम स्टीव स्मिथ का है जो ऑस्ट्रेलिया के कमाल के मिडल आर्डर बल्लेबाज़ है और वो भारत और जीत के बीच में सबसे बड़ी अर्चन साबित होने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो अभी कमाल के फॉर्म में है और भारत को उन्हें आउट करना काफी ज्यादा जरुरी है।

2. मार्नस लाबूशेन :

इस लिस्ट में अगला नाम मार्नस लाबूशेन का है जो कमाल के बल्लेबाज़ है और वो अभी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर है। इसी कारण वो सबसे खतरनाक खिलाडियों में से एक है, अगर वो क्रीज़ पर टिक गए तो बड़ी पारी खेल सकते है और आसानी से वो भारत के हाथो से मुकाबला छीन सकते है।

3. जोश हेज़लवुड :

इस लिस्ट में अगला नाम जोश हेज़लवुड का है जो ऑस्ट्रेलिया की टीम के अभी सबसे घातक गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने अपनी तगड़ी लाइन और लेंथ से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। अभी तक उन्होंने अपने कैरियर में 59 टेस्ट मुकाबले खेले है और इन 59 टेस्ट मुकाबले में उन्होंने 222 विकेट चटकाए है।

4. नाथन लायन :

इस लिस्ट में अगला नाम नाथन लायन का है जो भारत के सामने काफी ज्यादा खतरनाक साबित होते है और उन्होंने भारत को काफी सारे मुकाबले में परेशान किया है। इंग्लैंड के पिच पर उनके लिए मदद इतनी भी नही होगी लेकिन फिर भी वो उन कंडीशन में भी कुछ मदद निकाल ही लेते है।